Bihar Cold Wave Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, एनसीआर समेत कई राज्यों में भीषण सर्दी का कहर जारी है. कोहरे से सड़कों पर धुंध ने विजिबिलिटी को काफी कम कर दिया है. कोहरे के कारण फ्लाइट्स और ट्रेनों की चलने पर बुरा असर पड़ रहा है. दिल्ली पहुंचने वाली दो दर्जन ट्रेन देरी से चल रही हैं. फ्लाइट्स भी प्रभावित हो रही हैं. बिहार में पश्चिम से आने वाली बर्फीली हवा ने सर्दी में काफी इजाफा किया है. बर्फीली हवाओं के कारण पूरे राज्य में भीषण ठंड पड़ रही है. भीषण ठंड के कारण लोग घरों में दुबक कर रहने को मजबूर हैं. आसमान में बादल और कोहरे से तापमान में गिरावट हो रही है. पटना में शनिवार को धूप नहीं निकलने से दोपहर में भी सर्दी का असर दिखा.
सर्दी में बे‘करार’ बिहार: Cold Wave का सितम, लगातार गिरते पारे ने बढ़ाई चिंता, घरों में दुबके लोग
Bihar Cold Wave Alert: बिहार में पश्चिम से आने वाली बर्फीली हवा ने सर्दी में काफी इजाफा किया है. बर्फीली हवाओं के कारण पूरे राज्य में भीषण ठंड पड़ रही है. भीषण ठंड के कारण लोग घरों में दुबक कर रहने को मजबूर हैं. आसमान में बादल और कोहरे से तापमान में गिरावट हो रही है. पटना में शनिवार को धूप नहीं निकलने से दोपहर में भी सर्दी का असर दिखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement