Bihar Coronavirus Test Fraud: बिहार में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में छेड़छाड़ की खबरों में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. विपक्षी दल सरकार से सवाल कर रहे हैं. दूसरी तरफ सरकार ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. दरअसल, बिहार में कोरोना टेस्ट के आंकड़ों में नाम, उम्र और फोन नंबर से छेड़छाड़ की गई है. राजधानी पटना, जमुई और शेखपुरा जिले के पीएचसी मतलब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की छह सौ से ज्यादा डेटा एंट्री और जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की गई है.