Bihar Corona Vaccine Dry Run: पिछला साल कोरोना संकट के नाम रहा. इस साल की शुरुआत गुड न्यूज और कोरोना संक्रमण से उबरने के साथ हुई है. भारत में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया है. बिहार में राजधानी पटना के साथ जमुई और बेतिया में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया है. देश के हर राज्य में दो-दो शहरों में ड्राई रन आयोजित किया गया. बिहार के तीन जिले को चुना गया.