नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर टेरर नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए 6 राज्यों में 3 मामलों में लॉरेंस, बंबीहा और अर्श दल्ला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित 51 स्थानों पर छापेमारी कर रही है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर समेत छह राज्यों में एनआईए एक साथ रेड हो रही है. एनआईए कुल मिलाकर 51 जगहों पर रेड कर रही है. रेड में एनआईए को पंजाब, हरियाणा, यूपी जैसे राज्यों में खालिस्तानी आतंकियों के साथ इन गैंगस्टर के साथ होने के कई सबूत मिले हैं. खबर है कि एनआईए ने एक शख्स को हिरासत में भी लिया है.
National Investigation Agency (NIA) has taken major action against gangster terror network. National investigation agency NIA is conducting raids at 51 locations in 6 states in 3 cases related to associates of Lawrence, Bambiha and Arsh Dalla gangs. NIA is conducting simultaneous raids in six states including Uttar Pradesh, Haryana, Rajasthan, Punjab and Delhi-NCR.