मेष राशिफल, 19 मार्च: आज आर्थिक मामलों पर अधिक ध्यान देंगे, बिगड़ सकती है आपकी सेहत.वृषभ राशिफल, 19 मार्च: आज संयम से काम लें, पुरानी समस्याओं के कारण परेशानी बढ़ सकती है.मिथुन राशिफल, 19 मार्च: आज सन्तान के भविष्य को लेकर थोड़े चिन्तित रहेंगे, धर्म-कर्म में आप काफी रुचि लेंगे.कर्क राशिफल, 19 मार्च: आज बड़ी बहन से वाद-विवाद हो सकता है, क्रोध और वाणी पर सयमं रखें.सिंह राशिफल, 19 मार्च: आज आपके द्वारा लिये गये निर्णयों पर लोगों की नजर रहेगी, विवादों से दूरी बनाकर रखें.कन्या राशिफल, 19 मार्च: आज व्यवसाय में विवाद हो सकता है, यात्रा के दौरान सावधानी बरतें, धार्मिक कार्यों में आस्था बढ़ेगी.तुला राशिफल, 19 मार्च: आज संतान के भविष्य के प्रति चिंतित रहेंगे, जरूरत पड़ने पर मित्रों का सहायता मिलेगा.वृश्चिक राशिफल, 19 मार्च: आज सुबह से ही काफी सक्रिय और ऊर्जावान रहेंगे, गृहस्थ जीवन में सावधानी रखें.धनु राशिफल, 19 मार्च: आज सहयोगियों से धन को लेकर कुछ विवाद हो सकता है, जल्दबाजी में कोई फैसला न लें.मकर राशिफल, 19 मार्च: आज कुछ दिक्कतें आएंगी, भाग्य के भरोसे ना बैठे रहें, चुनौतियों का करेंगे सामना.कुम्भ राशिफल, 19 मार्च: आज गुस्से पर नियंत्रण रखें. क्योंकि गुस्से के कारण बढ़ सकती है आपकी दिक्कतें.मीन राशिफल, 19 मार्च: आज नया व्यापार शुरू करने में आसानी होगी, सहकर्मी से विवाद हो सकता है