15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कैसे चढ़ी कार, DM और गृह राज्य मंत्री ने बताया

Lakhimpur Kheri Violence Inside Story: लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि ये घटना के दिन रोड के दोनों तरफ लोग खड़े थे.​ विपरीत दिशा से आती हुई तीन गाड़ियों की उनसे दुर्घटना हुई

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के काफिले की कार से चार किसानों की मौत हो गई, जिसके बाद जवाबी हिंसा में चार अन्य लोगों की मौत हो गई है. वहीं घटना के बारे लखीमपुर खीरी के डीएम ने बड़ा बयान दिया है. डीएम के बयान के बाद घटना को लेकर अलग-अलग थ्योरी निकाली जा रही है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि ये घटना दिन के 3-3:15 बजे की है, रोड के दोनों तरफ लोग खड़े थे.​ विपरीत दिशा से आती हुई तीन गाड़ियों की उनसे दुर्घटना हुई. हम प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई कर रहे हैं.

किसान मोर्चा ने लगाया ये आरोप– वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने आरोप लगाया कि लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने कार से कुचल दिया. किसान मोर्चा ने आगे कहा कि मामले में सरकार मंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) और उनके बेटे के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज हो. इधर, घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) लखीमपुर के लिए निकल गए.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने दी जानकारी– लखीमपुर खीरी घटना को लेकर देर रात केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. टेनी ने बताया कि काफिले की गाड़ी जा रही थी, इसी दौरान कुछ लोगों ने पत्थर से ड्राइवर पर वार किया, जिससे गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और हादसा हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद वहां किसानों ने ड्राइवर और बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीट-पीटकर मार डाला.

Also Read: Lakhimpur Kheri जा रहीं प्रियंका गांधी का पुलिस ने मरोड़ा हाथ, कांग्रेस का बड़ा आरोप

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel