13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Emergency Landing: अमेठी में ट्रेन‍िंग देने वाले विमान को उतारना पड़ा खेत में, पायलट सीट पर बैठे ग्रामीण

विमान की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हालांकि, ट्रेनी पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है. मजे की बात तो यह है कि विमान को देखते हुए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. देखते ही देखते सब सेल्‍फी लेने लगे. कुछ लड़के तो पायलट की सीट पर भी जाकर सवार हो गए. अब सोशल मीड‍िया पर यह वीड‍ियो वायरल हो रहा है.

Emergency Landing In Amethi: अमेठी में सोमवार को एक ट्रेनी पायलट विमान सहित दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया. इंदिरा गांधी राष्ट्र्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज में ट्रेनिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले एक विमान का आगे का कुछ हिस्सा डैमेज हो गया था. इसके बाद विमान की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हालांकि, ट्रेनी पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है. मजे की बात तो यह है कि विमान को देखते हुए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. देखते ही देखते सब सेल्‍फी लेने लगे. कुछ लड़के तो पायलट की सीट पर भी जाकर सवार हो गए. अब सोशल मीड‍िया पर यह वीड‍ियो वायरल हो रहा है.

पायलट ने दिया सूझबूझ का पर‍िचय

जानकारी के मुताबिक, अमेठी के फुरसतगंज इलाके के खैरना गांव में एक ट्रेनी पायलट व‍िमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी फुरसतगंज का बताया जा रहा है. ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट का आगे का कुछ हिस्सा डैमेज हो गया था. इसी के चलते ट्रेनी पायलट ने सूझबूझ का पर‍िचय देते हुए खैरना गांव के खेत में विमान की में इमरजेंसी लैंडिंग कर दी. इस पर एक ट्रेनी और एक ट्रेनर सवार थे. ट्रेनी पायलट का नाम अभय पटेल है. वही इस एयरक्राफ्ट को उड़ा रहे थे.

Undefined
Emergency landing: अमेठी में ट्रेन‍िंग देने वाले विमान को उतारना पड़ा खेत में, पायलट सीट पर बैठे ग्रामीण 3
ग्रामीणों ने जमकर ली विमान संग सेल्‍फी

इसकी चर्चा कुछ ही देर में गांव में फैल गई. ग्रामीण एयरक्राफ्ट के चारों ओर एकत्र हो गए. वे उसके साथ सेल्फी लेने लगे. यही नहीं वे देखते ही देखते एयरक्राफ्ट के ऊपर चढ़ गए. कुछ तो पायलट की सीट पर भी बैठ गए. इस बीच क‍िसी ने उसका वीड‍ियो बना लिया. अब यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया में वायरल हो गया है. दरअसल, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में ट्रेनी पायलटों को एयरक्राफ्ट से ट्रेनिंग दी जाती है. इसी दौरान उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी. इसके बाद एयरक्राफ्ट अचानक खेत में उतारना पड़ा. वहीं, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. खैर, इस दुर्घटना में क‍िसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel