चंदवारा : बिहार की सीमा पर स्थित झारखंड के कोडरमा जिला में एक युवक की हत्या कर एक युवक के शव को फेंक दिया गया. चंदवारा थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन डिग्री कालेज के पीछे जौंगी रोड में कोल्हिया नदी के समीप स्थित पुलिया के पास मंगलवार को इस युवक का शव बरामद हुआ.
मृतक की पहचान 32 वर्षीय रितेश कुमार सोनी पिता स्व छोटू साव निवासी मंडई खुर्द कसियाडीह थाना लोहसिंघना हजारीबाग के रूप में हुई है. मृतक चंदवारा में अपने ससुराल में रहता था. शव बरामद होने की सूचना पर हजारीबाग से पहुंचे मृतक के भाई ने पुलिस को दिये आवेदन में ससुराल पक्ष के लोगों के साथ ही पत्नी व अन्य पर साजिश रचकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के कुछ लोग पुलिया की तरफ सुबह छह बजे घुमने गये थे. इसी दौरान उक्त जगह पर एक शव देखा. बाद में इसकी पहचान बजरंग बली चौक निवासी विनोद सोनी के दामाद रितेश सोनी के रूप में हुई. शव पड़ा होने की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी.
Also Read: Jharkhand News: एक करोड़ रुपये की नशीली दवाएं जब्त, 250 कार्टन में भरी थी 40 हजार बोतलें
पुलिस भी मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. युवक के शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गयी है. गले पर दबाने के निशान मिले हैं. सिर भी फटा हुआ है. इसकी ऐसा लग रहा है कि युवक की कहीं गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया गया.
थाना प्रभारी शाहिद रजा व पुलिस बल ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. छानबीन के दौरान पुलिस ने मृतक की पल्सर मोटरसाइकिल (जेएच-12एम-2397) पुराना थाना चौक के समीप से बरामद किया. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में मृतक की पत्नी, ससुराल परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही थी.
रितेश का शव बरामद होने की सूचना पर हजारीबाग से भाई अजीत साव चंदवारा पहुंचा. अजीत ने थाना को दिये आवेदन में साजिश रचकर रितेश की हत्या करने का आरोप मृतक की पत्नी सोनी देवी, सास-ससुर, बहनोई व अज्ञात लोगों पर लगाया है.
आवेदन में कहा गया है कि रितेश की पत्नी सोनी ने 22 सितंबर की सुबह 6:30 बजे फोन किया और कहा कि रितेश डीएवी स्कूल हजारीबाग काम करने गये हैं. मैंने बड़े लड़के को डीएवी स्कूल भेजा, तो रितेश वहां नहीं था. बाद में जानकारी मिली कि रितेश 21 सितंबर की शाम सात बजे से ही ससुराल से लापता है.
इसी बीच, करीब आठ बजे सास ने फोन करके बताया कि रितेश का मर्डर हो गया है. अजीत ने कहा है कि शादी के बाद से सास-ससुर, पत्नी सोनी व गोमिया में रहने वाला बहनोई अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे.
जानकारी सामने आयी है कि रितेश कुमार की शादी करीब 12 वर्ष पहले सोनी देवी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद दो बच्चे हैं, जिसमें पुत्र वीर प्रताप सोनी (9) व पुत्री सौम्या श्री (6) है. रितेश ससुराल में रहकर ही पेंटर का काम करता था. हालांकि, शादी के कुछ वर्ष बाद ही ससुराल वालों व पत्नी से खींचतान शुरू हो गयी थी. मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत भी हुई थी.
डीएसपी मुख्यालय ने कहा है कि मामला पूरी तरह हत्या का है. मृतक के भाई ने पत्नी व ससुराल परिवार के साथ ही अन्य पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ ही टेक्निकल सेल की मदद से भी सुराग जुटाये जा रहे हैं. बहुत जल्द मामले का खुलासा होगा और आरोपी गिरफ्त में होंगे.
Posted By : Mithilesh Jha