17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पिपरवार इलाके में नहीं दिखा श्रमिक संगठनों की हड़ताल का असर, कोयले की ढुलाई में लगे सीसीएलकर्मी

पिपरवार (जितेंद्र राणा) : चतरा जिले के टंडवा प्रखंड के पिपरवार में कॉमर्शियल माइनिंग समेत सात सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा आज गुरुवार को घोषित एक दिवसीय हड़ताल पूरी तरह विफल रही. श्रमिक संगठनों के बीच आपसी तालमेल का अभाव दिखा. इस कारण हड़ताल सफल नहीं हो सकी. क्षेत्र में हड़ताल का असर नहीं दिखा. कोयला खदानों में उत्पादन व परिवहन जारी रहा, जबकि उपडाकघर बंद रहे.

पिपरवार (जितेंद्र राणा) : चतरा जिले के टंडवा प्रखंड के पिपरवार में कॉमर्शियल माइनिंग समेत सात सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा आज गुरुवार को घोषित एक दिवसीय हड़ताल पूरी तरह विफल रही. श्रमिक संगठनों के बीच आपसी तालमेल का अभाव दिखा. इस कारण हड़ताल सफल नहीं हो सकी. क्षेत्र में हड़ताल का असर नहीं दिखा. कोयला खदानों में उत्पादन व परिवहन जारी रहा, जबकि उपडाकघर बंद रहे.

Also Read: संविधान दिवस पर झालसा का एप एक्सेस टू जस्टिस फॉर ऑल होगा लॉन्च, ऐसे मिलेगी मुफ्त कानूनी मदद

श्रमिक संगठनों की देशव्यापी हड़ताल का झारखंड के कई इलाकों में असर दिख रहा है, तो कुछ इलाकों में पहले की तरह ही कार्य हो रहे हैं. चतरा जिले के टंडवा प्रखंड के पिपरवार इलाके में गुरुवार को हड़ताल का कोई असर नहीं दिखा. कोयला खदानों में रोज की तरह कोयले का उत्पादन व परिवहन जारी रहा. बचरा, आरसीएम व राजधर साइडिंग से कोयला संप्रेषण सामान्य रहा. पिपरवार जीएम ऑफिस सहित सीसीएल के सभी कार्यालय खुले रहे.

Also Read: बोकारो स्टील प्लांट में मजदूर यूनियनों की हड़ताल का असर, मजदूर विरोधी नीतियों का कर रहे विरोध
Undefined
झारखंड के पिपरवार इलाके में नहीं दिखा श्रमिक संगठनों की हड़ताल का असर, कोयले की ढुलाई में लगे सीसीएलकर्मी 2

कोयला खदान क्षेत्र में कार्यस्थलों पर सीसीएलकर्मियों की उपस्थिति सामान्य रही. इस दौरान बैंक ऑफ इंडिया एवं पंजाब नेशनल बैंक की बचरा शाखा खुली रही, लेकिन यहां आम दिनों की तरह बैंकिंग कार्य नहीं हो रहे हैं. बचरा व बहेरा के उप डाकघर बंद रहे. यूनियन नेताओं की आपसी तालमेल के अभाव में हड़ताल का असर नहीं दिखा. एक तरफ जहां उपडाकघर बंद रहे, वहीं बैंक खुले रहे, लेकिन कामकाज नहीं हो रहा.

Also Read: झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय और उनकी बहू के बीच का विवाद कैसे सुलझा, पढ़िए ये रिपोर्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें