12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी ने प्रेमी से करायी पति की हत्या, जानिए कैसे हुआ खुलासा…

बसचालक पिंटू के हत्या मामले में पत्नी समेत चार अपराधी गिरफ्तार, हत्यारों से तीन चाकू, एक बाइक व तीन मोबाइलें बरामद

बिहारशरीफ. बिहार के बिहारशरीफ जिले के हासेपुर गांव निवासी बस चालक पिंटू कुमार की रविवार की रात हुई निर्मम हत्या कर गई थी. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही इस मामले का खुलासा कर दिया, हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी से करवाई थी. मृतक बस चालक था. मृतक की पत्नी समेत चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बसचालक की हत्या उसकी पत्नी पूजा कुमारी ने अपने प्रेमी के माध्यम से करायी थी. हिलसा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद इम्तियाज अहमद ने मंगलवार को हिलसा थाना परिसर में पत्रकारों को बताया कि बसचालक पिंटू कुमार का परवलपुर थाने के मिर्जापुर में ससुराल है. उसकी पत्नी पूजा कुमारी का उसी गांव के संजीव कुमार के साथ अवैध संबंध था.

उसकी पत्नी इसी को लेकर पति को हमेशा के लिए अपने रास्ते से हटाने के उद्देश्य से पूजा कुमारी ने अपने प्रेमी संजीव कुमार, राजीव कुमार समेत अन्य अपराधियों के सहयोग से रविवार की रात में पति की हत्या करा दी. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पिंटू कुमार की पत्नी पूजा कुमारी ने उक्त सभी बातें कबूल की है. उन्होंने बताया कि इस हत्या में शामिल मृतक की पत्नी पूजा कुमारी के अलावा परवलपुर थाने के मिर्जापुर गांव निवासी सच्चिदानंद केवट के पुत्र हरिओम कुमार (उम्र 19 वर्ष), राजकिशोर प्रसाद के पुत्र राजीव कुमार (उम्र 21 वर्ष) तथा अखिलेश प्रसाद के पुत्र प्रेम कुमार (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है.

घटना में प्रयोग की गयी होंडा शाइन बाइक, तीन चाकू, तीन मोबाइल एवं अपराधियों के चप्पल भी बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि हिलसा के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में अवर निरीक्षक अशोक कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बच्चन मंडल, राजेश कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाकर चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. विदित हो कि हिलसा अनुमंडल के चंडी थाना क्षेत्र के हासेपुर गांव निवासी रामकृत शर्मा के पुत्र पिंटू कुमार की हिलसा थाना क्षेत्र के बभनडीहा मुसहरी खंधा में रविवार की रात अपराधियों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के 12 घंटे के अंदर ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel