21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : लोकसभा चुनाव परिणाम आने तक भाजपा नेता और कर्मी नहीं ले सकेंगे छुट्टी

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

ट्रक के धक्के से बाइक चालक की मौत

पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर ग्रामीण थाना के शहादतपुर इलाके में ट्रक के धक्के से एक बाइक चालक की मौत हो गयी. मृतक का नाम शुभकंर राय (57) था. वह पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल इलाके का निवासी था और शहादतपुर इलाके में मौजूद एक गैर सरकारी फैक्टरी में काम करता था. जानकारी के अनुसार, वह बाइक से सड़क पार कर फैक्टरी के मुख्य गेट में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान इलाके से तेजगति से गुजर रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. खबर पाकर पुलिस मौके पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है.

पश्चिम बंगाल : राज्य सचिवालय नबान्न की सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव,अब फ्लोर एक्सेस कार्ड का करना होगा इस्तेमाल

पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्यालय नबान्न भवन (Nabanna Bhavan) में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है. राज्य सचिवालय में बुधवार से नया फ्लोर एक्सेस कार्ड देने का काम शुरू हो गया है. यह कार्ड नबान्न के सभी कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से दिया जायेगा. इससे यह तय हो जाएगा कि कौन व्यक्ति किस मंजिल पर जा सकता है. दूसरे शब्दों में अब राज्य सचिवालय में कार्यरत कर्मचारी अपने तल्ले को छोड़ कर दूसरे में नहीं जा सकेंगे. बताया गया है कि पहली मंजिल के लिए इस कार्ड की आवश्यकता नहीं है, लेकिन दूसरी मंजिल व उससे अधिक के तल्लों पर जाने के लिए कार्ड अनिवार्य है.

एचपी के बॉटलिंग प्लांट के वाहन चालकों को हटाने के प्रतिवाद में प्रदर्शन

पानागढ़ औद्योगिक अंचल में मौजूद एचपीसीएल के बॉटलिंग प्लांट गेट के समक्ष गुरुवार को पानागढ़ एचपीसीएल ट्रक ड्राइवर यूनियन के बैनर तले तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन के समर्थित प्लांट में चलने वाले करीब 105 वाहन चालकों को हटाने के प्रतिवाद में प्रदर्शन किया गया. इस धरना प्रदर्शन के कारण उक्त प्लांट के गेट के समक्ष उत्तेजना और तनाव बढ़ने पर बुदबुद थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. ट्रक चालक प्रदीप कुमार मंडल विगत डेढ़ वर्षो से इस प्लांट में ट्रक चलाते थे. गुरुवार को उन्हें निकाल दिया गया. किस कारण से उन्हें हटा दिया गया उन्हें नही पता. इस मामले को लेकर स्थानीय नेताओं को भी कहा गया.

पानागढ़ में डिजिटल लॉक के बावजूद टैंकरों से बेधड़क हो रही है तेल चोरी

पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के 11 माइल इलाके में विभिन्न तेल डिपो से आनेवाले तेल टैंकरों से पेट्रोल व डीजल की चोरी बेधड़क हो रही है. यहां तक कि इसकी भनक संबद्ध विभाग अथवा डिपो कंपनी को भी नहीं है. तेल टैंकरों में लगे कंपनी के डिजिटल लॉक को नाकाम कर वाहन चालकों से मिलीभगत के जरिये टैंकरों से तेल चोरी की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार कांकसा थाना क्षेत्र के बनकाठी ग्राम पंचायत क्षेत्र के वसुधा बिलपाड़ा में पानागढ़ मोरग्राम राज्य सड़क के किनारे टैंकरों से तेल की चोरी की जा रही है. बताया गया है कि विभिन्न तेल कंपनियों की ओर से टैंकरों से तेल चोरी को रोकने के लिए डिजिटल लॉक सिस्टम प्रभावी है.

तृणमूल-के दो गुटों में हुए आपसी झगड़े में लगे चोर-चोर के नारे

तृणमूल के दो गुटों में हुए संघर्ष में चोर-चोर के नारे भी लगे. मुख्यमंत्री के सख्त संदेश के बाद भी हावड़ा में कार्निवल को लेकर तृणमूल में टकरार बढ़ गयी. मंत्री मनोज तिवारी के समर्थकों और नगर निगम प्रशासक के समर्थकों के बीच झड़प की घटना हुई है. बीच-बचाव करने पहुंचे मंत्री अरूप विश्वास के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये.

हमे सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए : ममता बनर्जी

श्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को पार्टी विचारधाराओं से परे सभी धर्मों के सम्मान के महत्व पर जोर दिया. बनर्जी ने कहा कि दुनिया भर के धर्म हिंसा की वकालत नहीं करते बल्कि करुणा, प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं. किसी का नाम लिए बिना तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए. दुनिया का कोई भी धर्म हमें हिंसा का प्रचार करना नहीं सिखाता. सभी धर्म हमें अधिक दयालु होना तथा प्रेम और भाईचारा फैलाना सिखाते हैं. हम केवल चुनाव आने पर या राजनीति करने के लिए धर्मों का सम्मान करने में विश्वास नहीं करते हैं.

Gangasagar Mela : ममता बनर्जी 3 जनवरी को जायेंगी गंगासागर, करेंगी प्रशासनिक अधिकारियाें के साथ बैठक

अब कोलकाता पुलिस इंस्टाग्राम पर, रील्स से करेगी साइबर अपराधियों के प्रति जागरुक

साइबर अपराध से लोगों को सतर्क करने के लिए अब कोलकाता पुलिस इंस्टाग्राम (Instagram) में रील्स बनायेगी. पुलिस का कहना है कि मेट्रो में सफर करते यात्री हों या फिर बस की प्रतीक्षा करते बस स्टैंड पर बैठे लोग, राह चलते इंस्टाग्राम पर रील्स देखते कई लोग नजर आते हैं, जो एक मिनट के शॉर्ट कंटेंट वीडियो को देखने के लिए अपनी दिनचर्या का एक बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया में व्यतीत करते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए कोलकाता पुलिस भी अब इंस्टाग्राम पर आ रही है. देश में अन्य किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तुलना में तेजी से प्रचलित हो रहे इंस्टाग्राम रील्स पर आज साधारण व्यक्ति से लेकर निजी एवं सरकारी संस्थानों के आधिकारिक अकाउंट हैं.

West Bengal : अब कोलकाता पुलिस इंस्टाग्राम पर, रील्स से करेगी साइबर अपराधियों के प्रति जागरुक

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज उत्तर 24 परगना के दौरे पर

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज उत्तर 24 परगना जिले के दौरे पर है. इस दौरान वह कुछ सरकारी कार्यक्रमों के साथ पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगी. साथ ही एक सभा को भी संबोधित करेंगी.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने भाजपा पर किया कटाक्ष कहा, वोट आने पर नागरिकता पर सियासत करती है बीजेपी

शुभेंदु अधिकारी ने किया कटाक्ष, राजीव कुमार को ममता बनर्जी ने दिया रिटर्न गिफ्ट

पश्चिम बंगाल सरकार ने आइपीएस अधिकारी राजीव कुमार (IPS officer Rajeev Kumar) को राज्य के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक का पदभार सौंपा है. इसे लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘यह रिटर्न गिफ्ट है.’ शुभेंदु अधिकारी ने सारधा चिटफंड मामले का विषय भी उठाया. उन्होंने कहा कि राजीव कुमार की वजह से आज ममता बनर्जी बची हुई हैं. राजीव कुमार ने सुदीप्त सेन के साॅल्टलेक कार्यालय के सभी सीसीटीवी फुटेज और डिवाइस, फोन कॉल रिकॉर्ड को नष्ट कर दिया.

लोकसभा चुनाव परिणाम आने तक भाजपा नेता और कर्मी नहीं ले सकेंगे छुट्टी

आगामी दो जनवरी से लोकसभा चुनाव परिणाम आने तक भाजपा नेता और कर्मी नहीं ले सकेंगे छुट्टी. पार्टी पर्यवेक्षक मंगल पांडे ने की घोषणा लगातार पार्टी के काम में लगना होगा.

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी ने कोलकाता समेत 10 जगहों पर की छापेमारी

शिक्षक नियुक्ति घोटाला मामले में कोलकाता के कैनिंग स्ट्रीट और डलहौसी में सीए दफ्तर पहुंची ईडी की टीम. मानिकतल्ला, काकुरगाछी के मणिकला अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में भी छापामारी अभियाक चलाया गया है.भारी संख्या में सीआरपीएफ जवान भी मौजूद है.

पश्चिम बंगाल : शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी हुई सक्रिय, काेलकाता समेत कई जगहों पर की छापेमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें