10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: गैस लीकेज से वाराणसी में लगी भीषण आग, एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

varanasi news in hindi: पुलिस ने सभी को मंडलीय अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि झुलसे चार व्यक्तियों का इलाज जारी है.

वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के रेशम कटरा में देर रात मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार लोग बुरी तरह झुलस गए. आग लगने की सूचना पर पहुची पुलिस ने अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया.

पुलिस ने सभी को मंडलीय अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि झुलसे चार व्यक्तियों का इलाज जारी है. आग लगने की वजह सिलेंडर से गैस लीकेज बताया जा रहा है.

चौक थाना क्षेत्र के रेशम कटरा में विशाल अग्रवाल के मकान के चौथे तल्ले पर सोने के जेवरात बनाने का कार्य होता है. पश्चिम बंगाल के निवासी कमरे में जेवर बनाने का कार्य करते है. देर रात सिलेंडर की पाइप के लीकेज की वजह से कमरे में आग लग गई. कमरे में जेवर बनाने वाले कारीगर उस आग में झुलस गया. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगो ने इंस्पेक्टर चौक को दी.

मौके पर पहुचे इंस्पेक्टर चौक शिवकांत मिश्रा ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया. पुलिस ने सभी को इलाज़ के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज़ के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार व्यक्तियों का इलाज जारी है.

प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि फायर बिग्रेड के कर्मचारियों के मुताबिक सम्भवतः आग सिलेंडर की पाइप के लीकेज होने की वजह से लगी है. आग की चपेट में आये सुमित ,सौरभ,अभिजीत माझी, अभिजीत और प्रवीण को बाहर निकाल के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया प्रवीण की हालत गंभीर होने पर इलाज़ के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया. ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Varanasi News: गंगा नदी में नाव पलटने से मचा हड़कंप, दो की जान बचाई गई, तीन छात्राएं अब भी लापता

इनपुट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें