10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन से पहले मस्जिद को भगवा रंग से रंगने पर बवाल, हंगामा बढ़ता देख बैकफुट पर प्रशासन

एक मस्जिद को गेरूआ रंग से रंग दिया गया, इसके बाद मुस्लिम समुदाय में नाराजगी है. समुदाय के लोगों ने वाराणसी विकास प्राधिकरण के फैसले पर नाराजगी जताई है. विवाद बढ़ता देख मस्जिद को दोबारा सफेद रंग से रंगने का आदेश दिया गया.

Varanasi Masjid Controversy: पीएम नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां जारी है. खास बात यह है काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले रास्तों को गेरुए रंग से रंगा गया है और इस पर विवाद भी हो रहा है. एक मस्जिद को गेरूआ रंग से रंग दिया गया, इसके बाद मुस्लिम समुदाय में नाराजगी है. समुदाय के लोगों ने वाराणसी विकास प्राधिकरण के फैसले पर नाराजगी जताई है. विवाद बढ़ता देख मस्जिद को दोबारा सफेद रंग से रंगने का आदेश दिया गया.

दरअसल, प्रभात खबर पर खबर चलने के बाद हंगामा मचा और प्रशासन ने तत्काल ठेकेदार को फटकार लगाई. इसके बाद मस्जिद को फिर से सफेद कलर में रंगने का काम शुरू हुआ. ठेकेदार से बातचीत के दौरान उसने मजदूरों को गलती मान ली और वापस मस्जिद का सफेद रंग से रंगने का आदेश दिया.

विश्वनाथ धाम जाने वाली सभी मार्गों को पिंक सिटी की तर्ज एक रंग से रंगा जा रहा है. मैदागिन से चौंक तक एक कलर के मकान किए जा रहे हैं. मकानों को भगवा कलर से किया जा रहा है. मैदागिन से चौक तक के बीच मे एक मस्जिद को भी भगवा कलर से रंग दिया गया है. इससे मुस्लिम समुदाय में नाराजगी गहरा गई. मुस्लिम समुदाय ने वाराणसी विकास प्राधिकरण पर तानाशाही का आरोप लगाया था. प्रशासन ने ठेकेदार को जमकर लताड़ लगाई और मस्जिद को पुराने कलर में करने के आदेश दिए.

अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के एजाज अहमद ने बताया कि अधिकारियों की समझ में आ गया जो हो रहा है बेहतर हो रहा है. पहले गुलाबी कलर कर दिया गया था, अब सफेद किया जा रहा है. कोई भी कलर करने से पहले कमेटी को बताना चाहिए था. रातों-रात इन्होंने किया जो बिल्कुल गलत है. इस इलाके में इसी को टारगेट किया गया, इससे जो मैसेज गया वो गलत गया. मैदागिन से चौक तक का कार्य करने वाले ठेकेदार अमित ने बताया कि मजदूरों ने गलती से कर दिया है. मजदूरों की गलती थी, अब इसको सही कराया जा रहा है.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Also Read: Varanasi News: पीएम मोदी के दौरे से पहले काशी को चमकाने पर जोर, नगर आयुक्त ने तीन टीमों का किया गठन

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel