12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजमहल के दीदार के बीच गर्मी बनी रोड़ा, पर्यटकों के उत्साह कमी, दुपट्टे और छतरी से बचाव करते नजर आ रहे लोग

आगरा की गर्मी ने काफी परेशान कर दिया है. इतनी भीषण गर्मी की हमें उम्मीद नहीं थी. जिसके कारण ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी कमी देखने को मिल रहा है.

आगरा. विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल को देखने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में देसी विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं. लेकिन आगरा की भीषण गर्मी से उनके टूर में खलल पड़ रहा है. आगरा आने के बाद पर्यटक ताजमहल का दीदार तो करते हैं, लेकिन वहीं उन्हें गर्मी से काफी परेशानी भी हो रही है. बड़े, बूढ़े, बच्चे और महिलाएं पेट गर्मी की वजह से अपने आप को कभी दुपट्टा तो कभी छतरी से बचाते हुए नजर आए. वहीं ताजमहल पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी गर्मी के चलते काफी कमी देखी जा रही है.

ताजनगरी में भीषण गर्मी का प्रकोप

गर्मी की छुट्टियों में लोगों ने घूमने का प्लान बनाया तो ताजमहल देखने के लिए आगरा की तरफ उनके कदम बढ़ गए. लेकिन आगरा में भीषण गर्मी ने उनके इस प्लान पर पानी फेर दिया. उनका कहना है कि ताजमहल की सुंदरता को देखकर काफी अच्छा लगा. लेकिन जिस तरह से ताजनगरी में भीषण गर्मी का प्रकोप है. उसकी वजह से काफी परेशानियां भी हुई. पर्यटक ताजमहल परिसर में कुछ समय भी बिताना चाहते थे. लेकिन तेज धूप और उमस के चलते उन्हें सिर्फ ताज का दीदार कर बाहर निकलना पड़ा.

ताजमहल देखने वालों की संख्या हुई कम

अलीगढ़ से अपने पति और बेटी के साथ ताजमहल का दीदार करने आई जोली ने बताया कि ताजमहल देखकर काफी अच्छा लगा. लेकिन आगरा की गर्मी ने काफी परेशान कर दिया है. इतनी भीषण गर्मी की हमें उम्मीद नहीं थी. हालांकि ताजमहल देखना उनके लिए काफी अच्छा अनुभव है. लखीमपुर खीरी से अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने आई रागिनी सिंह ने बताया कि ताजमहल सेवन वंडर्स में से एक है। इसलिए इसे देखना काफी अच्छा रहा. हालांकि आगरा की गर्मी ने कुछ हद तक परेशान किया. लेकिन ताजमहल का दीदार करने के बाद हम गर्मी को भी भूल गए.

Also Read: यूपी में ‘लव जिहाद’ पर योगी सरकार सख्त, धर्म परिवर्तन मामले में 427 केस दर्ज, अब तक 833 अरेस्ट
गर्मी ने पर्यटकों की संख्या कम की

लखीमपुर खीरी से ताजमहल का दीदार करने आए जति ने बताया कि गर्मी भले ही ज्यादा हो लेकिन लोगों का उत्साह ताजमहल के लिए काम नहीं हो रहा. लोग काफी संख्या में ताजमहल देखने आ रहे हैं. उन्होंने भी अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार कर अपने टूर का लुत्फ उठाया. आंकड़ों के अनुसार ताजमहल पर शनिवार और रविवार को पार्टी को की संख्या करीब 17 से 18000 के बीच रहती है. लेकिन अन्य दिनों में गर्मी की वजह से यह आंकड़ा 13 से 14000 तक पहुंच पा रहा है. गर्मी को पर्यटकों की संख्या कम होने का बड़ा कारण बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें