21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर शेयर कर यूपी पुलिस ने दी चेतावनी, एक्टर बोले-कानून आगे सब पीछे

अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'बच्चन पांडे' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. कुछ दिनों पहले ही फल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था.

अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. कुछ दिनों पहले ही फल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली और फिल्म देखने वालों को लगता है कि यह एक बेहतरीन मसाला एंटरटेनर होगी. फिल्म में कृति सैनन, अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं. अक्षय इसमें एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रह हैं. अब यूपी पुलिस ने इस ट्रेलर को लेकर ट्वीट किया है. इसपर अक्षय ने भी प्रतिक्रिया दी है.

यूपी पुलिस ने शेयर किया ट्रेलर

यूपी पुलिस ने फिल्म के ट्रेलर का इस्तेमाल यह दिखाने के लिए किया कि वे राज्य में अपराधियों में अपराध को कैसे काबू करते हैं. उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, भाई हो या गॉडफादर, भौकाल और भय सिर्फ़ क़ानून का चलेगा!

https://twitter.com/Uppolice/status/1497091032042803200
अक्षय कुमार ने दिया ऐसा रिएक्शन

अक्षय कुमार ने यूपी पुलिस के इस ट्वीट पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कैप्शन दिया, क्या बात…ये तो सच है कि क़ानून आगे, बाक़ी सब पीछे! आपकी रचनात्मकता को सलाम यूपी पुलिस. उम्मीद है कि आप हमारी रचनात्मकता को बड़े पर्दे पर पसंद करेंगे और देखेंगे. #BachchhanPaandey. बता दें कि कुछ दिनों पहले फिल्म का पहला गाना मार खाएगा रिलीज किया गया था। ट्रैक में अक्षय के खतरनाक अभिनय ने उनके प्रशंसकों को बहुत इंप्रेस किया है.


18 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार की यह फिल्म तमिल फिल्म जिगरथंडा (2014) की हिंदी रीमेक है. कहानी एक महत्वाकांक्षी निर्देशक की है जो गैंगस्टरवाद पर फिल्म बनाने के लिए एक मूर्ख गैंगस्टर की तलाश में है. लेकिन जब वह गैंगस्टर के रहस्यों की पड़ताल करने की कोशिश करता है और उसमें फंस जाता है तो उसकी प्लानिंग चरमरा जाती हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडीज और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 18 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Also Read: आलिया भट्ट की Gangubai Kathiawadi पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर बटोर लेगी इतने करोड़, तोड़ेगी रिकॉर्ड्स
फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की रिलीज डेट

अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 21 जनवरी 2022 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन सके रिलीज डेट को टाल दिया गया था. कोरोना की वजह से फिल्म की रिलीज डेट टली थी. हालांकि नयी रिलीज डेट की घोषणा अभी तक नहीं हुई है. इसमें एक्टर के साथ मानुषी छिल्लर भी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel