11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Election: अलीगढ़-हाथरस में भाजपा-सपा आमने-सामने, ऋषिपाल सिंह और जसवंत सिंह के बीच लड़ाई

UP MLC Election: अलीगढ़-हाथरस सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से ऋषिपाल सिंह ने 3 सैट्स में नामांकन पत्र दाखिल किया. समाजवादी पार्टी की तरफ से जसवन्त सिंह ने 1 सैट में नामांकन पत्र प्रस्तुत किया.

UP MLC Election: अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी सीट के लिए नामांकन के अंतिम दिन केवल 2 पर्चे दाखिल किए गए. 1 निर्दलीय ने बिना भरे ही नामांकन पत्र लौटा दिया. अलीगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के लिये 21 मार्च को नामांकन के अन्तिम दिन केवल 2 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए. कलैक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किए.

अलीगढ़-हाथरस सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से ऋषिपाल सिंह ने 3 सैट्स में नामांकन पत्र दाखिल किया. समाजवादी पार्टी की तरफ से जसवन्त सिंह ने 1 सैट में नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. प्रस्तावक न मिलने पर निर्दलीय केशव देव ने लौटाया पर्चा… यूपी विधानसभा चुनाव में अलीगढ़ शहर से निर्दलीय चुनाव लड़े पंडित केशव देव ने अलीगढ़ हाथरस स्थानीय एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन पत्र दिया था.10 में से 1 भी प्रस्तावक ना जुटा पाने के कारण पंडित केशव देव ने नामांकन पत्र जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में वापस कर दिया. पंडित केशव देव ने प्रभात खबर को बताया कि स्थानीय एमएसजी में जब सामान्य जनता में से कोई भी खड़ा हो सकता है तो फिर प्रस्तावक जनप्रतिनिधि होने की बाध्यता क्यों?

प्रस्तावक बनने के लिए लोग गाड़ी, रुपयों की डिमांड कर रहे हैं, जिसके कारण प्रस्तावक नहीं मिल पाए. उन्होंने कहा कि चुनाव ना लड़ने व प्रस्तावक की बाध्यता के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे और कोर्ट तक जाएंगे. भारत में चुनाव के इतिहास को देखें, तो शायद यह पहली बार होगा कि किसी प्रत्याशी ने बिना नामांकन पत्र भरे पर्चे को वापस किया हो.

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आए 2 निर्दलीय… भाजपा प्रत्याशी ऋषिपाल सिंह के समर्थन में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुनील सिंह और एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सिंह नामांकन नहीं किया. अन्य किसी भी निर्दलीय ने भी नामांकन नहीं किया.

भाजपा-सपा का है सीधा मुकाबला… अलीगढ़ हाथरस स्थानीय एमएलसी सीट पर केवल भाजपा के ऋषिपाल सिंह और सपा के जसवंत सिंह यादव के बीच मुकाबला है. ऋषिपाल सिंह भाजपा के वर्तमान में अलीगढ़ जिला अध्यक्ष हैं. जसवंत सिंह यादव अखिलेश यादव की सरकार में अलीगढ़-हाथरस स्थानीय एमएलसी सीट पर निर्वाचित हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें