10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Chunav: अयोध्या में SP प्रत्याशी अभय सिंह फायरिंग और तोड़फोड़ के मामले में 5 लाख के मुचलके पर आए बाहर

UP Election 2022: जानकारी के मुताबिक एक ओर से सपा प्रत्याशी बाहुबली अभय सिंह थे दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थक थे. आमने-सामने होने पर दोनों पक्षों में एक बार तनातनी हो गई.

UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. वहीं तीसरे चरण के चुनाव से पहले शुक्रवार की देर रात अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आई. अयोध्या के गोसाईगंज विधानसभा सीट (Gosaiganj Ayodhya) से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभय सिंह (Abhay Singh) को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक सुबह 4 बजे घर से ही उन्हें गिरफ्तार किया गया. हालांकि, शनिवार की दोपहर में वे 5 लाख रुपए के मुचलके पर बाहर आ गए.

महाराजगंज थाना इलाके के कबीरपुर चौराहे के पास दोनों पक्षों के समर्थकों की गाड़ियां आमने-सामने होने के बाद यह विवाद शुरू हुआ था. दोनों ही दलों ने एक दूसरे पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया था. जानकारी के मुताबिक एक ओर से सपा प्रत्याशी बाहुबली अभय सिंह थे दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थक थे. आमने-सामने होने पर दोनों पक्षों में एक बार तनातनी हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस दौरान दोनों पक्ष में कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई.

हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. दोनों गुटों के बीच हवाई फायरिंग और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई खब्बू तिवारी के समर्थकों पर अभय सिंह के काफिले पर गोलियां चलाने का आरोप लगा है वहीं खब्बू तिवारी के समर्थकों का कहना है कि उनपर भी हमला हुआ है. वहीं इस परी घटना पर अयोध्या पुलिस ने जानकारी दिया कि दोनों पक्षों को तरफ से हमारे पास शिकायतें आईं हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने फायरिंग की बात भी कबूली है साथ में यह भी बाताया कि कोई भी इस घटना में घायल नहीं हुआ हैं पर एक दो लोगों को मामूली चोटें आईं हैं.

बता दें कि गोसाईगंज समेत अयोध्या जिले में यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान होगा. यहां 3 मार्च को वोट पड़ेंगे. 10 मार्च को सभी चरणों की एक साथ काउंटिंग होगी और चुनाव के नतीजे आएंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel