15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय राज्यमंत्री भगवंत खुबा बोले- केंद्र सरकार का प्रयास हर एक जरूरतमंदों को मिले योजना का लाभ

लोहरदगा पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री भगवंत खुबा ने मंगलवार को अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की. इस दौरान विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. वहीं, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कोशिश है कि हर जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले.

Jharkhand news: लोहरदगा पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री भगवंत खुबा ने मंगलवार को अधिकारियों संग बैठक कर कृषि, स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल, आधारभूत संरचना, विद्युत, भवन, सड़क निर्माण, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास आदि की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि हर एक जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. इस दिशा में तेज गति से कार्य हो रहा है. इसी का परिणाम है कि कई जरूरतमंद इससे लाभांवित भी हो रहे हैं.

समृद्ध समाज बनाना पदाधिकारियों की अहम भूमिका

लोहरदगा के जिला परिषद भवन स्थित सभागार में केंद्रीय राज्यमंत्री भागवंत खुबा ने वरीय पदाधिकारियों के साथ आकांक्षी जिला कार्यक्रम के विभिन्न इंडीकेटर्स, प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि समृद्ध समाज बनाने में आप पदाधिकारियों की भूमिका अहम है. सरकार की ओर से आप भी लोगों के साथ न्याय कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशहित में बारीकी से सोचते हैं. चाहे वे गरीब हो, दलित हो, किसान, महिला या बच्चे हो. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि लोग सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से मजबूत बनें, तभी सही मायने में विकास होगा.

पिछड़ों को सबल बनाना सरकार का उद्देश्य

उन्होंने कहा कि जो पिछड़े हैं उन्हें सबल बनाना ही इस सरकार का उद्देश्य है. साथ ही किा पीएम मोदी का सपना है कि लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, सभी योजनाओं का लाभ मिले. वह समाज जिसमें समानता हो. जो जिम्मेवारी आपको सरकार ने दी है उससे अच्छी तरह निभायें. जो जरूरतमंद हैं उन्हें लाभ अवश्य दें. केंद्र सरकार द्वारा जो भी फंड प्राप्त होता है उसका बेहतर इस्तेमाल करें.

Also Read: Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर जल्द उपलब्ध होगी ई-बाइक की सुविधा

विभिन्न योजनाओं की मिली जानकारी

इस मौके पर लोहरदगा जिला प्रशासन की ओर से SCA योजनांतर्गत सफलता की कहानियों से अवगत कराया गया, जिसमें किस्को स्थित औद्योगिक सिलाई केंद्र, तिसिया स्थिति ब्रिकेटिंग प्लांट, पेशरार स्थित दरी उत्पादन केंद्र, सेन्हा स्थित स्वेटर उत्पादन केंद्र, एससीए योजना से निर्मित नवाडीह-फेतहपुर सड़क, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत सेन्हा के घाटा ग्राम में सौर उर्जा से सिंचाई योजना, मनरेगा अंतर्गत पेशरार में नाशपाती बागवानी योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी गयी. इस बैठक में जिले के कई अधिकारी मौजूद थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel