21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड:’किसानों की आय बढ़ाना है मकसद’ पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का उद्घाटन कर बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने कहा कि किसानों को लगातार प्रशिक्षण देने की जरूरत है. कृषि व किसानों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. वहीं कोचे मुंडा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कृषि मेले का आयोजन अर्जुन मुंडा के प्रयास से हुआ है. इसका लाभ यहां के किसानों को मिलेगा.

तोरपा, खूंटी: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान (रांची) के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र, तोरपा( खूंटी) में आयोजित पूर्वी क्षेत्र कृषि मेले का उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशासनिक भवन का भी उद्घाटन किया. मेले में लगे स्टॉल का उद्घाटन किया. किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेला देश के पूर्वी क्षेत्र के किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा. इसकी सार्थकता खेतों में नजर आएगी. केंद्र सरकार की कोशिश है कि हर राज्य खेती में आत्मनिर्भर बने तथा किसानों की आय बढ़े. किसानों को परंपरागत खेती के साथ तकनीक से जोड़ने के लिए मेले का आयोजन किया गया है. गुणवत्ता व पोषणयुक्त उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रबंधन व गवर्नेंस के माध्यम से कोशिश की जा रही है. केंद्र सरकार राज्यों के माध्यम से कृषि व किसानों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चला रही है.

किसानों को लगातार प्रशिक्षण देने की जरूरत

बीजेपी के वरिष्ठ नेता पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने कहा कि किसानों को लगातार प्रशिक्षण देने की जरूरत है. कृषि व किसानों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. वहीं कोचे मुंडा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कृषि मेले का आयोजन अर्जुन मुंडा के प्रयास से हुआ है. इसका लाभ यहां के किसानों को मिलेगा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से तोरपा में प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने तथा कोल्ड स्टोर का निर्माण कराने की मांग की. इस अवसर पर पूर्व सांसद रविंद्र राय, भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद के महानिदेशक हिमांशु पाठक ने भी विचार व्यक्त किए. स्वागत भाषण आईसीएआर नामकुम के डायरेक्टर अभिजीत कर तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर निर्मल सिंह ने किया. मौके पर डॉ दीपक राय आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर फुटबॉल महाकुंभ का किया आगाज, कही ये बात

मेले में 152 स्टॉल लगाये गये

कृषि मेले में विभिन्न राज्यों के 152 स्टॉल लगाये गये हैं. इन स्टॉल पर कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. प्रत्येक स्टॉल पर कृषि की नई तकनीक की जानकारी देने के लिए विशेषज्ञ उपलब्ध हैं. झारखंड, बिहार, ओड़िसा, बंगाल,, छत्तीसगढ़, असाम आदि राज्यों का स्टॉल लगाया गया है. मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बीज विक्रय केंद्र का नियुक्ति पत्र भी किसानों को दिया.

Also Read: झारखंड: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विश्व की सबसे बड़ी श्रीराम की रंगोली का किया उद्घाटन, बढ़ाया हौसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें