14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Trains Cancelled: 15 जून को 26 ट्रेनें रहेंगी रद्द, साउथ ईस्टर्न रेलवे ने जारी किया लिस्ट

भीषण रेल हादसे के बाद ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला अभी भी जारी है. 15 जून को भी दक्षिण पूर्व रेलवे की 26 ट्रेनें रद्द हैं. वहीं बांग्लादेश जाने वाली तीन ट्रेनें भी अस्थायी रूप से कैंसिल की गई हैं. रेलवे ने रद्द ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है.

Indian Railway News: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद खड़गपुर-भद्रक सेक्शन के बाहानगा बाजार स्टेशन पर पटरी मरम्मत और रखरखाव का काम अभी भी जारी है. इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 15 जून को 26 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसकी सूचना दी है. साथ ही रद्द ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की गई है.

15 जून को रद्द ट्रेनें

  • 18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस

  • 08032 भद्रक-बालासोर मेमू स्पेशल

  • 18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस

  • 08416 पुरी-जालेश्वर मेमू स्पेशल

  • 08412 भुवनेश्वर-बालासोर स्पेशल

  • 03230 पटना-पुरी स्पेशल

  • 08411 बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल

  • 08031 बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल

  • 18043 हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस

  • 08415 जालेश्वर-पुरी मेमू स्पेशल

  • 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस

  • 22603 खड़गपुर-विलुपुरम एक्सप्रेस

  • 18037 खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस

  • 18045 शालीमार-हैदराबाद इस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

  • 18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस

  • 22874 विशाखापत्तनम-दीघा एक्सप्रेस

  • 12896 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस

  • 20832 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस

  • 18410 पुरी-शालीमार श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस

  • 22808 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी एक्सप्रेस

  • 18046 हैदराबाद-शालीमार इस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

  • 22888 बेंगलुरु-हावड़ा हमसफर एक्सप्रेस

  • 12881 शालीमार-पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस

  • 07047 डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद स्पेशल

  • 08011 भंजपुर-पुरी स्पेशल

बांग्लादेश जाने वाली तीन ट्रेनें अस्थायी तौर पर रहेंगी रद्द

इधर बांग्लादेश रेलवे के अनुरोध पर भी तीन ट्रेनें रद्द की गयी हैं. पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 13109/13110 कोलकाता-ढाका कैंट-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस, 13107/13108 ढाका कैंट-कोलकाता-ढाका कैंट और 13129/13130 कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस अस्थायी रूप से रद्द रहेगी. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में ईद-उल-अजहा के मौके पर यह फैसला लिया गया है.

किस-किस दिन चलेंगी ये ट्रेनें

पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 13107 ढाका कैंट-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस 23, 25, 27, 30 जून और दो जुलाई को चलेगी. 13108 कोलकाता-ढाका कैंट मैत्री एक्सप्रेस 24, 26, 28 जून और एक और तीन जुलाई को चलेगी. 13109 कोलकाता-ढाका कैंट मैत्री एक्सप्रेस 23, 27 और 30 जून को चलेगी. 13110 ढाका कैंट-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस 24 और 28 जून और एक जुलाई को चलेगी. 13129 कोलकाता- खुलना बंधन एक्सप्रेस 29 जून को और 13130 खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस 29 जून को चलेगी.

Also Read: Train Cancelled: तेजी से बढ़ रहा तूफान बिपरजॉय, मचा सकता है भयंकर तबाही, रेलवे ने कैंसिल की 69 ट्रेनें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें