15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tiger 3 Teaser:अगले साल ईद पर आएगी सलमान खान- कैटरीना की ‘टाइगर 3’, दबंग खान का टीजर में दिखा धांसू अंदाज

फिल्म टाइगर 3 का पहला टीजर अपने ट्विटर पर सलमान खान ने शेयर किया, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. मूवी 21 अप्रैल को रिलीज होगी. टीजर काफी जबरदस्त दिख रहा है.

Tiger 3 Teaser: सलमान खान और कैटरीना कैफ की मचअवेटेड मूवी ‘टाइगर 3′ (Tiger 3) को लेकर काफी लंबे समय से फैंस इंतजार कर रहे है. हालांकि फिल्म को लेकर अपडेट्स आते रहते है. आज फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. साथ ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. सलमान – कैट की मूवी 21 अप्रैल को रिलीज होगी. भाईजान ने ये गुडन्यूज खुद शेयर की.

टाइगर 3 का पहला टीजर

फिल्म टाइगर 3 का पहला टीजर अपने ट्विटर पर सलमान खान ने शेयर किया. इसके कैप्शन में दबंग खान ने लिखा, हम सब अपना अपना ख्याल रखें. हमारी ओर से.. 2023 ईद पर टाइगर 3. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है. 21 अप्रैल 2023 को अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर देखें.

क्या है टीजर में?

टाइगर 3 का टीजर काफी जबरदस्त दिख रहा है. इसमें कैटरीना कैफ ब्लैक आउटफिट में फाइटिंग स्टंट करते दिखती है. वो अपने वार ठीक से करने के लिए कुछ लोगों की मदद लेती हुई दिख रही है. जिसके बाद वो सलमान खान के पास जाती है, जो स्कार्फ ओढ़े सोये होते है. उससे कैट कहती है, ‘अब तुम्हारी बारी है. तुम तैयार हो?’ इसपर सलमान जवाब देते है, ‘टाइगर हमेशा ही तैयार रहता है.’

Also Read: Jayeshbhai Jordar: ‘नाम है जयेश भाई और काम है जोरदार…’, Ranveer Singh की फिल्म इस दिन होगी रिलीज

सलमान खान का रोल

टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे है. इसके दोनों पहले पार्ट को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. फिल्म में सलमान खान भारतीय जासूस अविनाश सिंह राठौर का किरदार प्ले करते है. जबकि कैटरीना कैफ पाकिस्तानी जासूस जोया हुमैमी का किरदार निभाती है.

कभी ईद कभी दीवाली इस दिन होगी रिलीज

वहीं, सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की रिलीज की तारीख भी सामने आ गई है. फिल्म 30 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. मूवी में सलमान के साथ पूजा हेगड़े है. इसके अलावा एक्टर नो एंट्री 2, ब्लैक टाइगर और दबंग 4 जैसी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel