21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agneepath Scheme के विरोध में ट्रेनों को जलाने वाले कभी नहीं हो सकते राष्ट्रभक्त : अर्जुन मुंडा

केंद्र की अग्निपथ योजना का हो रहे विरोध पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जो ट्रेन समेत सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वो कभी भी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकते. कहा कि जागरूकता के अभाव में लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है.

Jharkhand news: सेना में बहाली को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) का चहुंओर विरोध हो रहा है. इस पर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा (Union Minister Arjun Munda) ने कहा कि इस योजना का विरोध कर रहे लोग ट्रेनों को निशाना बना रहे हैं. यह कहीं से उचित नहीं है. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकते. कहा कि छात्राओं में जागरूकता के कारण भ्रम की स्थिति फैली है. उन्होंने विपक्ष को भी निशाने पर लिया.

जागरूकता के अभाव में फैला हुआ है भ्रम

रविवार को सरायकेला स्थित भाजपा कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होते हुए देश में अग्निपथ योजना पर जागरूकता के अभाव में भ्रम फैला हुआ है. कुछ लोग रेल जलाकर राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे लोग कभी भी देशभक्त नहीं हो सकते हैं. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन का सिविल डिफेंस मजबूत है. इसलिए मजबूत रूस के आक्रमण के बाद में भी यूक्रेन में कम से कम नुकसान हो रहा है. सैनिक शिक्षा का जीवन और समाज के हर क्षेत्र में उपयोग है. हम अग्निपथ योजना के माध्यम से देश को मजबूत करना चाहते हैं.

राज्य सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि झारखंड की सरकार से यहां की जनता निराश है. प्रदेश के लोगों को इस सरकार से गहरा अघात लगा है. इस राज्य में सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. हर दिन हत्या समेत अन्य जघन्य अपराध हो रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी है. झारखंड की राजधानी में दिन-दहाड़े हत्या हो जाती है और पुलिस सिर्फ लाठी पीटती है. वहीं, राज्य में विकास सिर्फ कागज पर दिख रहा है. वास्तविकता कोसों दूर है.

Also Read: ग्रामीणों को वन प्रबंधन का मिलेगा जिम्मा,अर्जुन मुंडा बोले-गरीबों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध

पीएम मोदी के प्रयास को जन-जन तक पहुंचाएं

वहीं, भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी. साथ ही केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा और सुशासन के बल पर आज समाज के अंतिम छोर पर बैठे लोगों तक गरीब कल्याण की योजनाएं सफलतापूर्वक चल रही है. पिछले आठ साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा है. हर क्षेत्र में भारत विश्व में एक नई ताकत के रूप में उभरी है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए श्रेष्ठ भारत के निर्माण में पीएम मोदी के प्रयास में साझेदार बनते हुए इन कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ सत्ता में रहना नहीं है, बल्कि देश की जनता की सपनों को पूरा करना है.

कार्यसमिति की बैठक में ये रहे मौजूद

जिला कार्यसमिति की बैठक को जिला प्रभारी जेबी तुबिद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेंद्र सिंह, गणेश महाली, रमेश हांसदा, सुनील श्रीवास्तव, हरेकृष्णा प्रधान ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन जिला के महामंत्री राकेश सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन मधु गोराई ने किया. मौके पर मीरा मुंडा, उदय सिंहदेव, बॉबी सिंह, मनोज चौधरी, रामनाथ महतो, चामी मुर्मू समेत सभी जिला पदाधिकारी, सभी कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Also Read: Agneepath Protest: झारखंड के सरकारी और प्राइवेट स्कूल सोमवार को बंद, 9वीं और 11वीं की परीक्षा स्थगित

रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला-खरसावां.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें