15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन की वापसी पर असित कुमार मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-वादा करता हूं वो..

तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. हालांकि अब शो में दयाबेन की कमी दर्शकों को काफी महसूस हो रही है, जिसके असित कुमार मोदी ने खुलासा किया कि वो कब आएंगी.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे पसंदीदा और सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो रहा है. 2008 में प्रसारित होने वाले इस हिट सिटकॉम ने हाल ही में 28 जुलाई को 15 साल पूरे किए. इस खास मौके पर शो में सभी स्टारकास्ट ने जमकर मस्ती की. मुनमुन दत्त उर्फ बबीता जी ने कई अनसीन फोटोज शेयर की. जिसमें जेठालाल से लेकर आत्माराम भिड़े और पोपटलाल को स्पॉट किया गया. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. हर कोई शो से छोटी से छोटी बाते जानना चाहता है.

दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं फैंस

हालांकि बीते कई सालों से दयाबन गायब है. बार-बार उनके कमबैक की अफवाहें उड़ती रहती हैं, लेकिन ये पता नहीं चल पाता कि अब कभी वो शो में दोबारा आएंगी भी या नहीं. अब निर्माता असित मोदी ने दिशा वकानी उर्फ​दयाबेन के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी घोषणा की. बता दें, दिशा वकानी ने 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी और तब से वह शो से गायब हैं. कई बार उनका ऑनस्क्रीन पति जेठालाल इंटरव्यू में कह चुके हैं, कि वो दया को काफी मिस करते हैं. उनके संग की कई मस्ती काफी अच्छी थी. अब मैं अकेला संभाल रहा हूं, हालांकि उम्मीद है कि वो जल्द ही आएंगी.

असित मोदी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी की वापसी के बारे में बात की

अब, जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 15 साल पूरे कर लिए हैं, तो असित मोदी ने घोषणा की कि वे जल्द ही दिशा वकानी उर्फ​दयाबेन को भव्य स्वागत कर शो में वापस लाएंगे. उन्होंने कहा, “15 साल के इस सफर में उन सभी को हार्दिक बधाई. एक ऐसी कलाकार हैं, जिन्हें हम भूल नहीं सकते. वह दया भाभी यानी दिशा वकानी हैं. उन्होंने वर्षों तक इन सबके जरिए फैन्स का मनोरंजन किया है और हमें हंसाया भी है. प्रशंसक उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं और मैं आप सभी से वादा करता हूं कि दिशा वकानी जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस आएंगी.”

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सफलता पर दिलीप जोशी ने व्यक्त किये अपने विचार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम शो की विरासत के 15 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए निर्माता असित मोदी के साथ शामिल हुए. इस मौके पर अभिनेता दिलीप जोशी उर्फ​​जेठालाल चंपकलाल गड़ा ने कहा, ”हमारे निर्माता असित कुमार मोदी ने तारक भाई मेहता के कॉलम ‘दुनिया ना उंधा चश्मा’ से प्रेरित होकर एक शो बनाने का सपना 28 जुलाई 2008 को पहले एपिसोड में देखा था. प्रसारित किया गया और आज 15 वर्ष बाद भी यह सफलतापूर्वक चल रहा है. इस शो को चालू रखने के लिए यह उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ता है जो हमें भी अपना 100% देने के लिए प्रेरित करती है.” असित कुमार मोदी द्वारा अपने बैनर नीला टेलीफिल्म्स के तहत निर्मित, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी, अमित भट्ट, मंदार चंदवाडकर, मुनमुन दत्ता, सोनालिका जोशी जैसे लोकप्रिय कलाकार हैं.

दिशा वकानी की वापसी पर दिलीप जोशी ने कही थी ये बात

दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था कि यह पूरी तरह से निर्माताओं पर निर्भर करता है. उनके अनुसार, यदि वे प्रशंसक-पसंदीदा भूमिका निभाने के लिए किसी नए अभिनेता को कास्ट करना चाहते हैं, तो यह उनका निर्णय है, लेकिन एक अभिनेता के तौर पर मुझे अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी की याद आती है. उन्होंने कहा, “लंबे समय से आप सभी ने दया और जेठा के अच्छे और मजेदार दृश्यों का आनंद लिया है. जब से दिशा जी गई हैं, वह हिस्सा, वह एंगल, वह मजेदार हिस्सा गायब है. दया और जेठा के बीच की केमिस्ट्री गायब है. दिलीप जोशी ने बताया कि केवल वह ही नहीं हैं, जो दया और जेठा को एक साथ याद करते हैं, बल्कि कई प्रशंसकों ने भी उनके साथ यही भावना साझा की है. फिलहाल, वह पॉजिटिव हैं और कुछ दिलचस्प आने की प्रार्थना करते हैं.

Also Read: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani BO Collection Day 3: वीकेंड पर फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स, जानें कलेक्शन

दिशा वकानी की परिवार संग तसवीरें हुई थी वायरल

दिशा वकानी इन-दिनों अपने बच्चे और पति संग क्वॉलिटी टाइम स्पेंट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने काफी कम वक्त में अपने किरदार दया, बातचीत की अनोखी शैली, गुजराती संस्कृति के प्रति जुनून और अपने पति जेठालाल के साथ हास्य सीन्स के कारण हर भारतीय घर में लोकप्रिय हो गई. 2017 में एक बच्ची को जन्म देने के बाद अभिनेत्री 5 साल के लिए ब्रेक पर हैं. 2022 में, उन्हें एक बेटे का आशीर्वाद मिला. बीते दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक्ट्रेस अपने पति और दोनों बच्चों के साथ पूजा के बीच नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “दिशा वकानी का हालिया वीडियो, आशा है कि वह वापस आएंगी.” दिशा अपने परिवार के साथ शिव पूजा करती नजर आ रही हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel