13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: सुशांत सिंह राजपूत के चहेते उमड़े गंगा घाट पर, बोले- न्याय मिले और सबको सच का पता चले

महाराष्ट्र से आए कुछ लोगों ने मिलकर काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन करने के साथ ही राजेंद्र प्रसाद घाट पर मां गंगा की आरती में भी शामिल हुए और बाबा भोलेनाथ से जल्द ही सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए प्रार्थना की. घाट पर समाजसेवी द्वारा सुशांत के लगाए हुए पोस्टर पर महाभियान लिखा था...

Varanasi News: दिवंगत बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन से पुरी दुनिया स्तब्ध रह गई थी. अभी इस मामले में जांच चल ही रही है ऐसे में अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए बुधवार को वाराणसी पहुंची. सुशांत की बड़ी बहन प्रियंका व उनके साथ महाराष्ट्र से आए कुछ लोगों ने मिलकर काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन करने के साथ ही राजेंद्र प्रसाद घाट पर मां गंगा की आरती में भी शामिल हुए और बाबा भोलेनाथ से जल्द ही सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए प्रार्थना की. घाट पर समाजसेवी द्वारा सुशांत के लगाए हुए पोस्टर पर महाभियान लिखा था, जहां गंगा किनारे आने वाले पर्यटक सेल्फी लेते दिखाई पड़ रहे थे.

लोगों की भीड़ देख खुश हो रहे होंगे…

गुरुवार की देर शाम सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन प्रियंका ने राजेंद्र प्रसाद घाट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की काशी विश्वनाथ पर आस्था जताते हुए पुरे विश्वास के साथ कहा कि जनता सबकुछ जानती हैं वे देख रही है कि किस प्रकार न्याय में देरी हो रही है. इसके लिए जागरूकता दिखाते हुए उन्हें जनता के साथ ही साथ केंद्र सरकार और सीबीआई पर भी भरोसा है. बहुत जल्द चार्जशीट दाखिल होने की उम्मीद है. ताकि मेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ़ मिल सके. सुशांत का महादेव पर गहरी आस्था थी. यही वजह है कि आज मैं महादेव की नगरी काशी में हूं. जहां कहीं भी सुशांत होंगे वह ये देखकर बहुत खुश हो रहे होंगे कि किस प्रकार बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में उनके इंसाफ के लिए लोग एकजुट हो रहे हैं. समाजसेवी प्रीति पांडे ने वाराणसी आने का निमंत्रण जब दिया तो खुद को आने से रोक न सकी. मेरे साथ दर्जनों लोग महाराष्ट्र से भी आये हैं. उन्होंने भी गंगा आरती की और सुशांत को जल्दी न्याय मिले इसलिए बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से आशीर्वाद मांगा.

Also Read: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वाराणसी में डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाई, कांग्रेस पर किया करारा प्रहार
‘षड्यंत्र का पर्दाफाश हो जल्द ही’

राजनैतिक विश्लेषक ममता काले ने साफ तौर पर कहा, ‘कुछ लोग सिस्टम के साथ मिलकर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आत्महत्या घोषित करने पर तुली हुई है इसकी वजह से सुशांत को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है. मैं इस केस से सुशांत के मौत के पहले दिन से जुड़ी हुई हूं. इस केस को लेकर अनिल देशमुख ने भी कहा था कि यह आत्महत्या है जो कि खुद अभी सलाखों के पीछे है ऐसे ही क़ई सबूत और कुछ लोग मिलकर इसे सुसाइड कमिटेड घोषित करने पर लगे हुए. ऐसे में मैं सुशांत के परिवार के साथ खड़ी हूं. मैं मुंबई से सुशांत की बड़ी बहन प्रियंका व कुछ लोगो के साथ यहां समाजसेवी प्रीति के कहने पर वाराणासी पहुंचे है. ऐसे में हमारी बाबा भोलेनाथ से यही प्रार्थना है कि सुशान्त की हत्या को आत्महत्या बताने वाले इस तरह के षड्यंत्र का पर्दाफाश हो जल्द ही न्याय मिले.’

‘सच आना चाहिए सामने’

समाजसेवी प्रीति पांडेय ने बताया कि सुशांत की मौत को 2 साल होने को आये लेकिन अभी तक इसमें जुटी एजेंसियों ने कुछ भी नहीं रिस्पॉन्स दिया और आखिर हुआ क्या है? सुशांत की हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिश में इस मामले में इंसाफ मिलने में देरी हो रही हैं. सुशांत की दोनों बहनें घाट पर मौजूद रहीं. बातचीत में बार-बार सुशांत को याद कर वह रो पड़ रही थी. सुशांत के केस में जो कुछ भी हुआ है, वह सामने आना चाहिए हम सभी को एजेंसी से बहुत उम्मीद हैं.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें