13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Summer Holiday: धनबाद के BBMKU में 28 की जगह सिर्फ इतने दिनों की होगी गर्मी छुट्टी

धनबाद के BBMKU में पहले यह छुट्टी 22 मई से 19 जून तक 28 दिनों के लिए होने वाली थी. विवि में छुट्टियों में यह कटौती राज्यपाल की दखल के बाद किया गया है. आज 20 मई को संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया जायेगा.

Summer Holiday in BBMKU: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में अब केवल 20 दिनों की ही गर्मी की छुट्टियां होगी. विश्वविद्यालय ने अपने अवकाश कैलेंडर में संशोधन किया है. इसके अनुसार एक जून से गर्मी छुट्टी होगी. पहले यह छुट्टी 22 मई से 19 जून तक 28 दिनों के लिए होने वाली थी. विवि में छुट्टियों में यह कटौती राज्यपाल की दखल के बाद किया गया है. शनिवार को संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया जायेगा.

दुर्गापूजा की छुट्टी में भी कटौती

विवि ने अक्तूबर में होने वाली दुर्गापूजा की छुट्टी में कटौती कर दी है. दुर्गापूजा में इस वर्ष केवल छह दिनों का अवकाश दिया जायेगा. छुट्टी में यह कटौती भी राजभवन की दखल के बाद की गयी है. विवि के कैलेंडर में पहले आठ दिनों का अवकाश घोषित है. अब इसमें भी संशोधन होगा. घोषित दिनों की तुलना में दो दिन छुट्टी कम मिलेगी. वहीं दिवाली और छठ की छुट्टी में कोई कटौती नहीं होगी. इन दोनों पर्व के लिए 12 दिनों की छुट्टी होगी.

शिक्षक संघ ने जताया विरोध

गर्मी की छुट्टी में कटौती का विवि शिक्षक संघ ने विरोध किया है. इसको लेकर शुक्रवार बीबीएमकेयू शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने कुलपति प्रो शुकदेव भोइ को ज्ञापन सौंपा. बीबीएमकेयूटा अध्यक्ष डॉ आरके तिवारी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे. महासचिव डॉ हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा : राज्यपाल सह कुलाधिपति सचिवालय से निर्गत पत्र झारखंड विश्वविद्यालय अधिनियम 2000 व यूजीसी रेगुलेशन 2018 (झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृत) के प्रावधानों व शिक्षकों की सेवा शर्तों के विरुद्ध है. मौके पर पीजी शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ भगवान पाठक, सचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रवक्ता डॉ जितेंद्र आर्यन व अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Also Read: Summer Vacation 2023: झारखंड में इस दिन से शुरू हो जायेगी गर्मी की छुट्टी, देखें पूरी डिटेल्स

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel