मुख्य बातें
Sports News Live: फीफा वर्ल्ड कप में गुरुवार को अल जानौब स्टेडियम में अपने विश्व कप ग्रुप जी क्लैश में स्विटजरलैंड ने कैमरून के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज की. ब्रील एंबोलो ने एकमात्र गोल गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी. एम्बोलो ने 48 मिनट के बाद जेरदान शकीरी क्रॉस को पार कर गोल किया. खेल से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ.
