21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2020, 13 Nov: आज भी करें इस मुहूर्त में राशिनुसार खरीदारी, 30 मिनट ही पूजा का अति शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व अन्य डिटेल

Rashi Ke Anusar Dhanteras 2020 Me Kharidari, Things Not To Buy On Dhanteras, Shubh Muhurat, Date, Time, Puja Timing, Puja Vidhi: 13 नवंबर यानी आज त्रयोदशी तिथि को धन्वंतरी जयंती मनाई जायेगी. शुक्रवार 13 नवंबर को खरीदारी और पूजा का शुभ मुहूर्त है. ऐसे में आइए जानते हैं राशि के अनुसार इस दिन क्या खरीदना चाहिए और किन चीजों की खरीदारी करना आपके लिए हो सकता है हानिकारक, पूजा विधि, सामग्री डिटेल व अन्य..

Rashi Ke Anusar Dhanteras 2020 Me Kharidari, Things Not To Buy On Dhanteras, Shubh Muhurat, Date, Time, Puja Timing, Puja Vidhi: 13 नवंबर यानी आज त्रयोदशी तिथि को धन्वंतरी जयंती मनाई जायेगी. शुक्रवार 13 नवंबर को खरीदारी और पूजा का शुभ मुहूर्त है. ऐसे में आइए जानते हैं राशि के अनुसार इस दिन क्या खरीदना चाहिए और किन चीजों की खरीदारी करना आपके लिए हो सकता है हानिकारक, पूजा विधि, सामग्री डिटेल व अन्य..

दरअसल, धनतेरस का शुभ मुहूर्त 12 नवंबर कि रात्रि 11:30 से 1:00 तक 1:07 तक उसके बाद 2:45 से अगले दिन सुबह 5:57 तक था. वहीं, शुक्रवार को सुबह 5:59-10:06 बजे तक और 11:08 बजे से 12:51 बजे तक है. इसके अलावा दिवा 3:38 से संध्या 5:00 बजे तक भी आप धनतेरस की खरीदारी कर सकते हैं.

Also Read: रवियोग में इस बार छठ महापर्व, Dhanteras पर बिका 37 लाख का सोने का सूप, जानिए किस दिन दिया जायेगा छठी मईया को अर्घ्य, क्या है विशेष संयोग
किन राशि वालों को धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिए?

  1. आपको बता दें कि मेष राशि वालों के लिए सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, जमीन जायदाद की खरीदारी करना शुभ हो सकता है. हालांकि, उन्हें वाहन की खरीदारी इस दिन नहीं करनी चाहिए.

  2. वृषभ राशि वालों को हीरे-चांदी के जेवर और जमीन जायदाद की खरीदारी करनी चाहिए. इसके अलावा वे बैंक में फिक्स डिपाजिट भी कर सकते हैं या वाहन की खरीदारी भी कर सकते हैं.

  3. मिथुन राशि वाले इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, सोना, चांदी, जमीन जायदाद आदि की खरीदारी कर सकते हैं. उनके लिए ये सभी चीजें खरीदना शुभ होगा.

  4. कर्क राशि वालों को शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए, इसके अलावा वे जमीन जायदाद की खरीदारी व सोना, चांदी के आभूषण भी खरीद सकते हैं.

  5. सिंह राशि वालों को या तो बैंक में फिक्स डिपॉजिट करना चाहिए या या शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ हो सकता है. यही नहीं वे लकड़ी के फर्नीचर, सोना, तांबा आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं.

  6. कन्या राशि वाले जमीन जायदाद, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान के अलावा सोना-चांदी आदि की खरीदारी कर सकते हैं.

  7. तुला राशि वालों को वाहन की खरीदारी करने से बचना चाहिए, इसके जगह वे शेयर मार्केट में पैसे लगा सकते हैं या फिर फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं. इसके अलावा चांदी की खरीदारी भी कर सकते हैं.

  8. वृश्चिक राशि वाले किसी भी प्रकार का निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा वह जमीन जायदाद की खरीदारी और सोना चांदी में भी पैसे लगा सकते हैं.

  9. धनु राशि वालों को. शेयर मार्केट, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान जमीन, जायदाद, सोना आदि की खरीदारी करनी चाहिए. उनके लिए यह लाभकारी हो सकता है.

  10. मकर राशि वाले स्टील के फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, चांदी, जमीन जायदाद आदि की खरीदारी कर सकते हैं.

  11. कुंभ राशि वालों को भी वाहन की खरीदारी करने से बचना होगा. उसके जगह वह चांदी की खरीदारी कर सकते हैं. साथ ही साथ सोना भी ले सकते हैं या बैंक में फिक्स डिपॉजिट भी कर सकते हैं.

  12. मीन राशि वालों को किसी भी तरह का कोई वर्जित नहीं है. वह किसी भी प्रकार की खरीदारी या निवेश कर सकते हैं.

Also Read: Dhanteras 2020 पर राशि के अनुसार करें इन वस्तुओं की खरीदारी, घर में धन-वैभव और सुख-समृद्धि का होगा वास, जानें एक्सपर्ट की राय
धनतेरस पर भूल कर भी न खरीदें ये सामान

आमतौर पर लोग धनतेरस में कुछ भी खरीद लेते हैं लेकिन यह कई मामलों में सुखद नहीं होता है. आइए जानते हैं कि किन चीजों की खरीदारी धनतेरस के मौके पर नहीं करनी चाहिए….

  • ऐसी मान्यता है कि धनतेरस पर लोहे के सामान की खरीदारी करने से घर-परिवार पर राहु की अशुभ छाया पड़ती है. जिससे आपकी परेशानियां बढ़ सकती है. घर में क्लेश का माहौल रह सकता है.

  • इस दिन शीशे की भी खरीदारी नहीं करनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इससे राहु की दृष्टि आप पर बनी रहती है जिससे घरेलू परेशानियां बढ़ सकती है.

  • मान्यताओं के अनुसार स्टील के बर्तन की खरीदारी भी नहीं करनी चाहिए. दरअसल यह लोहा का ही एक रूप होता है. जिसकी खरीदारी करने से राहु की छाया पूरे साल आपको परेशान कर सकती है. इसके जगह आप तांबे या कांसे के बर्तन की खरीदारी सकते हैं. यह आपको लंबे समय तक लाभ देगी.

  • काला चीज पर्व में अशुभ माना गया है. ऐसे में किसी भी ऐसी सामग्री को खरीदने से बचे जो रंग में काला हो, धनतेरस, प्रगति और सौभाग्य का दिन कहलाता है. यही कारण है कि इस दिन काली रंग की चीजों की खरीदारी से परहेज करनी चाहिए.

Also Read: Diwali 2020: 14 Nov को 5.40-8.15 बजे तक लक्ष्मी-गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त, पितृहीन लोग जलायेंगे सोनलाठी, अगले दिन घरों से निकलेगा दरिद्रा, जानें पूजा विधि
30 मिनट तक ही पूजा का अति शुभ मुहूर्त

इस साल धनरेसस पूजन का अति शुभ मुहूर्त केवल 27 मिनट के लिए ही होगा. शाम 5:28 से 5:59 मिनट तक आप पूजा कर लें. इस दौरान पूजा करना फलदायी साबित होगा. धर्म गुरुओं की मानें तो यदि कोई दीपदान करता है तो अति शुभ होगा.

Also Read: Dhanteras 2020 में खरीदारी के कुल 4 शुभ मुहूर्त, 12-13 नवंबर को मनायी जायेगी धन्वंतरि जयंती, जानें इसका महत्व व मान्यताएं

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें