21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंसर से जूझ रहे फैन को शाहरुख खान ने किया वीडियो कॉल, कहा- बिना हड्डियों वाली फिश करी जरूर…

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं. ऐसे में शिवानी चक्रवर्ती नाम की एक फैन पिछले कई सालों से टर्मिनल कैंसर से जूझ रही थी और उनकी इच्छा थी कि वह अपने जीवन में एक बार किंग खान से मिले. जिसके बाद एसआरके ने उन्हें वीडियो कॉल किया.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को अपनी दरियादिली के लिए जाना जाता है. एक्टर जितने बेहतरीन सुपरस्टार है, उतना ही अपने फैंस का ख्याल भी रखते हैं. अब एक्टर ने एक बीमार मरीज की मदद कर एक बार फिर सबका दिल जीत लिया. दरअसल एक फैन ने एसआरके से मिलने की कम से कम एक बार मिलने की इच्छा व्यक्त की थी और दिलवाले अभिनेता ने उन्हें एक वीडियो कॉल कर सरप्राइज दिया.

शाहरुख खान ने फैन को किया कॉल

दरअसल पश्चिम बंगाल के खरदाह की रहने वाली शिवानी चक्रवर्ती नाम की 60 वर्षीय मरीज पिछले कई सालों से टर्मिनल कैंसर से जूझ रही है. हालांकि उनका सपना था कि अपने जीवन में वह एक बार वह किंग खान से जरूर मिले. जिसके बाद एक्टर को ये बात पता चली और उन्होंने अपनी फैन को वीडियो कॉल किया. अब इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एसआरके के एक फैन पेज ने तसवीर शेयर कर उनकी जमकर तारीफ की.


शाहरुख खान ने फैन से किया ये वादा

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख ने 40 मिनट से अधिक समय तक चले वीडियो-कॉल के माध्यम से अपने प्रशंसक को चौंका दिया. पठान स्टार ने उनसे जल्द मिलने और इलाज की प्रक्रिया में आर्थिक मदद करने का वादा भी किया. रिपोर्ट के मुताबिक, शिवानी की बेटी प्रिया ने कहा कि शाहरुख ने उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि वह उनके कोलकाता स्थित घर पर फिश करी खाने आएंगे, लेकिन एक शर्त पर कि इसमें हड्डियां नहीं होंगी. उन्होंने कहा, “SRK मेरी मां के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करेंगे. उन्होंने मां के लिए ‘दुआ’ भी पढ़ी. SRK ने मेरी मां से वादा किया कि वह मेरी शादी में आएंगे और उनकी रसोई में फिश करी बनाएगा, बशर्ते मछली में हड्डियां न हों.”

Also Read: सारथ बाबू कभी नहीं चाहते थे मैं सिगरेट को हाथ… रजनीकांत ने दोस्त संग बिताये खास पल को फैंस संग किया शेयर
शाहरुख खान की आने वाली फिल्में

शाहरुख को आखिरी बार सिद्धार्थ आनंद की पठान में देखा गया था, जो इस साल जनवरी में रिलीज हुई और इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी थे. वह अगली बार जवान में दिखाई देंगे, जो एटली द्वारा अभिनीत है. फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है और यह 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. शाहरुख निर्देशक राजकुमार हिरानी की आने वाली फिल्म डंकी में अभिनेता तापसी पन्नू के साथ भी नजर आएंगे

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel