13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shah Rukh Khan ने Priyanka Chopra को कुछ इस तरह किया था प्रपोज, एक्ट्रेस ने ठुकराया था सुपरस्टार का प्रस्ताव कहा मैं तो खिलाड़ी . . .

Shah Rukh Khan asked Priyanka Chopra if she’ll marry an actor like him at 2000 Miss India competition: शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी को डॉन और डॉन 2 में काफी पसंद किया गया था. इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर फैंस दोबारा से देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. इन दिनों प्रियंका और शाहरुख का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें किंग खान उन्हें शादी का प्रस्ताव देते हुए नजर आ रहे हैं.

शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी को डॉन और डॉन 2 में काफी पसंद किया गया था. इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर फैंस दोबारा से देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. इन दिनों प्रियंका और शाहरुख का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें किंग खान उन्हें शादी का प्रस्ताव देते हुए नजर आ रहे हैं.

प्रियंका 2000 की मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में फर्स्ट रनर-अप रहीं और बाद में मिस वर्ल्ड का ताज भी जीता. दोनों प्रतियोगिताओं के दौरान, उसने अपने स्मार्ट उत्तरों से सभी को प्रभावित किया. क्या आप जानते हैं कि मिस इंडिया प्रतियोगिता के जज कोई और नहीं बल्कि खुद शाहरुख खान थे. अपने सवाल में शाहरुख ने प्रियंका से पूछा कि आप इनमें से किनसे शादी करेंगी? अजहरुद्दीन जैसे महान क्रिकेटर से, जिनके नाम कई रिकॉर्ड हैं और उन्होंने देश को गौरवान्वित भी किया है. या फिर मेरे जैसे एक हिंदी फिल्म स्टार से जिसके पास आपको इस तरह की काल्पनिक शादी के सवाल में उलझाने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है.

स्मार्टली उत्तर दिया प्रियंका ने

शाहरुख के इस सवाल का प्रियंका ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा, मैं भारत के किसी महान खिलाड़ी से शादी करूंगी, क्योंकि जब मैं घर वापस आऊंगी या वो घर वापस आएगा तो हम एक-दूजे का सपोर्ट करेंगे. मैं उससे यह बताऊंगी कि अरे देखो तुमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. मैं अपने पति पर बहुत गर्व करूंगी, जो कि एक मजबूत और महान शख्सियत होंगे. प्रियंका का जवाब सुन शाहरुख खान हैरान रह गए थे.

शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म के लिए करीब ढाई से इंतजार कर रहे हैं. क्रिसमस 2018 पर उनकी फिल्म जीरो रिलीज हुई थी, उसके बाद उनकी फिल्म की अनाउंसमेंट के लिए फैंस बेसर्बी से वेट कर रहे हैं. फिल्म पठान में शाहरुख बड़े बालों में नजर आने वाले हैं. किंग खान के लुक को लेकर लोग काफी चर्चा कर रहे हैं. इससे पहले भी शाहरुख ने ओम शांति ओम, डॉन 2 और हैप्पी न्यू ईयर में अपने रोल के लिए बाल बड़े किए हैं.

दीपिका के साथ चौथी बार नजर आएंगे शाहरुख खान

गौरतलब हो कि दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत कि थी. इसके बाद शाहरुख और दीपिका की जोड़ी 2013 में रिलीज चेन्नई एक्सप्रेस और 2014 में आई हैप्पी न्यू ईयर में भी साथ नजर आ चुकी है. ये चौथी बार होगा जब दीपिका और शारुख की जोड़ी साथ में बड़े पर्दे पर दिखाई देगी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें