28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live: सावन का आखिरी सोमवार आज, शुभ संयोग में करें महादेव की पूजा

Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live: सावन मास का आज आखिरी सोमवार है. आज ही प्रदोष व्रत भी है. इस दिन सावन सोमवार और प्रदोष व्रत का संयोग है. आज पांच शुभ संयोग बन रहे है. सावन मास का अंतिम सोमवर और प्रदोष व्रत के दिन आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, सर्वार्थ सिद्ध योग और रवि योग का शुभ संयोग है. प्रदोष शिव पूजा सौभाग्य योग में होगी. त्रयोदशी तिथि में देवों के देव महादेव की पूजा सूर्यास्त के बाद करने का विधान है. इसलिए रुद्राभिषेक के लिए यह दिन बहुत ही उत्तम है.

लाइव अपडेट

Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live: धन लाभ के लिए करें ये उपाय

अगर अपार धनलाभ चाहिए तो शिवजी का पंचामृत से अभिषेक करें. इसके बाद उनको जल धारा अर्पित करें. 'ॐ नमः शम्भवाय' की 11 माला जाप करें.

Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live:  मृत्युतुल्य कष्ट से बचने के लिए आज जलाभिषेक करें

आज सावन सोमवार के साथ सोम प्रदोष व्रत भी है. आज मृत्युतुल्य कष्ट से बचने के लिए, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शिवलिंग पर पहले 108 बेलपत्र चढाएं. इसके बाद जल धारा अर्पित करें. "ॐ जूं सः माम पालय पालय " का 11 माला जाप करें.

Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live: आज शुभ योग में जरुर करें ये उपाय

संपूर्ण कामनाओं की सिद्धि के लिए शिवजी को जल की धारा अर्पित करें. जल अगर अपने घर से भरकर ले जाएं तो उत्तम होगा. "नमः शिवाय" की 11 माला का जाप करें.

Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live:  28 अगस्त 2023 का पंचांग

आज की तिथि – श्रावण शुक्ल द्वादशी

आज का करण – बव

आज का नक्षत्र – उत्तराषाढ़ा

आज का योग – आयुष्मान

आज का पक्ष – शुक्ल

आज का वार – सोमवार

आज का दिशाशूल -पूर्व

Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live: शुभ संयोग में शिव भक्त कर रहे हैं महादेव की पूजा

आज सावन का आखिरी सोमवार है. आज सावन सोमवार पर प्रदोष व्रत के साथ आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, सिद्धि योग और रवि योग समेत पांच शुभ संयोग बन रहे हैं. इस शुभ संयोग में सावन सोमवार व्रत का महत्व कहीं अधिक बढ़ गया है.

Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live: विवाह में हो रही देरी तो आज जरुर करें ये उपाय

अगर आपकी कुंडली में शनि और गुरु की कमजोर स्थिति के कारण वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल मची है. समस्याएं लगातार उत्पन्न हो रही है या विवाह में देरी हो रही है, तो जल में केसर डालकर आज जलाभिषेक जरुर करें.

Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live: कुंडली में राहु ग्रह को मजबूत करने के उपाय

आज सावन का आखिरी सोमवार है. आज का दिन शिव भक्तों के लिए बेहद खास है. कुंडली में राहु ग्रह को मजबूत करने के लिए आज शाम को प्रदोष काल मुहूर्त में जल में 7 दाना जौ मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें.

Shiv Chalisa: आज जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के लिए पांच शुभ संयोग, शिव चालीसा से महादेव को करें प्रसन्न

Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live: आज का दिन महादेव को समर्पित

प्रदोष व्रत हर महीने की दोनों त्रयोदशी को रखा जाता है, क्योंकि इस बार शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को सावन का अंतिम सोमवार है. आज सौभाग्य योग भी मिल रहा है. इसलिए सोमवार के प्रदोष का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में भोलेनाथ की पूजा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.

 Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live:  आज इस मंत्र का करें जाप

भगवान शिव के मंत्र 'ॐ नम: शिवाय' को बेहद चमत्कारी माना जाता है. इस मंत्र का सकारात्मक परिणाम बहुत जल्दी ही देखने को मिलता है. इसलिए हर सोमवार इस मंत्र का जाप जरूर करें.

Shiv Chalisa: आज जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के लिए पांच शुभ संयोग, शिव चालीसा से महादेव को करें प्रसन्न

 Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live: सावन सोमवार पूजा सामग्री

फूल, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगाजल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार सामग्री.

Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live: सावन मास का आंठवा और आखिरी सोमवार आज

सावन मास का 8वां और आखिरी सोमवार व्रत आज है. आज खास संयोग बन रहे हैं. सावन के आखिरी सोमवार पर सावन पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण होगा. इसके साथ ही इसी दिन सोम प्रदोष व्रत का संयोग भी बन रहा है.

Shiv Aarti:'ॐ जय शिव ओंकारा'... इस आरती से करें देवों के देव महादेव को प्रसन्न, यहां से पढ़ें पूरी आरती

 Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live: सावन का आखिरी सोमवार और प्रदोष व्रत पूजा आज

पंचांग के अनुसार आज 28 अगस्त को शाम 06 बजकर 22 मिनट तक सावन माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. इसके बाद त्रयोदशी तिथि की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में आप सुबह सावन सोमवार व्रत की पूजा के साथ ही शाम को प्रदोष व्रत की पूजा भी कर सकते हैं.

]

Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live: पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त

आज सुबह पूजा का मुहूर्त 09 बजकर 09 से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक है. इसके बाद प्रदोष काल में पूजा का मुहूर्त शाम 06 बजकर 48 मिनट से रात 09 बजकर 02 तक है.

Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live: सावन के आखिरी सोमवार पर ऐसे करें महादेव की पूजा

  • सावन के आखिरी सोमवार पर सुबह स्नान के बाद व्रत और शिवजी की पूजा का संकल्प लें

  • सुबह शुभ मुहूर्त में किसी शिव मंदिर में जाकर या घर ही शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें.

  • फिर गंगाजल या दूध से शिवजी का अभिषेक करें.

  • भगवान शिव शम्भू को को चंदन, अक्षत, सफेद फूल, बेलपत्र, भांग की पत्तियां, शमी के पत्ते, धतूरा, भस्म और फूलों की माला अर्पित करें.

  • शिव जी शहद, फल, मिठाई, शक्कर, धूप-दीप अर्पित करें.

  • फिर शिव चालीसा का पाठ और सोमवार व्रत कथा का पाठ करें.

  • आखिर में शिवलिंग के समक्ष घी का दीपक जलाएं और भोलेनाथ की आरती करें.

Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live: सावन सोमवार शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार आज 28 अगस्त को शाम 06 बजकर 22 मिनट तक सावन माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है. इसके बाद त्रयोदशी तिथि की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में आप सुबह सावन सोमवार व्रत की पूजा के साथ ही शाम को प्रदोष व्रत की पूजा भी कर सकते हैं. इस दिन सुबह पूजा का मुहूर्त 09 बजकर 09 से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक है. इसके बाद प्रदोष काल में पूजा का मुहूर्त शाम 06 बजकर 48 मिनट से रात 09 बजकर 02 तक है.

Happy Sawan Somwar Wishes Live: कोटि कोटि प्रणाम शम्भू कोटि नमन दिगम्बरा,भेजें सावन सोमवार शुभकामना

Sawan Last Somwar Vrat 2023 Live: सावन मास का आखिरी सोमवार बेहद खास

सावन मास का आखिरी सोमवार शिव भक्तों के लिए बेहद खास है. इस दिन दुर्लभ संयोग बन रहा है. क्योंकि शिव भक्तों को सावन सोमवार व्रत के साथ प्रदोष व्रत का भी फल मिलेगा. इस दिन शिव भक्त एक साथ सावन सोमवार और प्रदोष व्रत की पूजा कर सकेंगे. वहीं पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण महादेव की पूजा करने के बाद शुभ संयोग में करने का सौभाग्य भक्तों को प्राप्त होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें