13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: छपरा में भीषण सड़क हादसा, पिकअप और बाइक की टक्कर में दो की मौत, विरोध में सड़क जाम

बिहार के छपरा में भीषण सड़क हादसे के बाद बवाल मचा हुआ है. पिकअप और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. जिसके बाद विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम किया है.

बिहार के छपरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें पिकअप और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी है. घटना थाना से थोड़ी ही दुरी पर घटी है. वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने पीकअप को आग के हवाले कर दिया और सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

भेल्दी से बाइक से कटसा लौट रहे युवकों को तेज गति पिकअप ने ठोकर मार दिया. जिससे बाइकसवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना भेल्दी थाना से मात्र सौ गज दूर की बताई जा रही है.वहीं घटना से नाराज ग्रामीण सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मृतक युवकों के परिजन भी मौके पर जुटे हैं. गुस्साए ग्रामीणों ने पिकअप को आग के हवाले कर दिया.

बताया जा रहा है कि भेल्दी थाना पुलिस ने अवैध लाल बालू लदे ट्रकों को पकड़कर एनएच 722 पर सड़क के एक साइड में खड़ा किया था. उसी ट्रक और पिकअप के बीच मे बाइक आ गई.जिसकी वजह से बाइक सवार युवक भी दोनों गाड़ियों के बीच बुरी तरह से फंस कर कुचले गए. हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी.

Also Read: Bihar News: सासाराम में ट्रैक पार करते समय 4 बेटियों संग ट्रेन की चपेट में आई महिला, हालत गंभीर

सूत्रों की माने तो कटसा बसतपुर सोभेपुर निवासी 16 वर्षीय राजू राय, पिता देवनाथ राय और 17 वर्षीय विजय राय, पिता कामेश्वर राय भेल्दी पेट्रोल पंप से डीजल लेकर बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे.तभी एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी.बाइकसवार युवक दो गाड़ियों के बीच बुरी तरह से फंस गये और मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel