11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: नालंदा में पिता की पुण्यतिथि पर बेटे ने बार बालाओं से कराया अश्लील डांस

नालंदा जिले के के गोविंदपुर गांव में एक कलयुगी पुत्र ने अपने मृत पिता के वार्षिक श्राद्धकर्म के मौके पर मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम तो रखा. साथ ही श्राद्ध कर्म के मंच पर रात भर नर्तकियों के द्वारा अश्लील गानो पर अश्लील नाच करवाया गया.

नालंदा जिले के बिन्द प्रखंड के जमसारी पंचायत के गोविंदपुर गांव में पिता के पुण्यतिथि पर पुत्र ने बार बालाओं का डांस करवाया. आम तौर पर लोग पिता के मरने के बाद पुत्र द्वारा पिता की आत्मा की शांति के लिए उसके अस्थि कलश को गंगा में विसर्जन कर भगवान से प्रार्थना करते हैं. लेकिन बिंद प्रखंड के जमसारी पंचायत के गोविंदपुर गांव में एक कलयुगी पुत्र ने अपने मृत पिता के वार्षिक श्राद्धकर्म के मौके पर मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम तो रखा. साथ ही श्राद्ध कर्म के मंच पर रात भर नर्तकियों के द्वारा अश्लील गानो पर अश्लील नाच करवाया गया.

पुण्यतिथि पर बार बालाओं का डांस

राजद नेता अजय यादव के पिता बोधी यादव की मृत्यु एक साल पहले हुई थी. उनके मृत्यु के एक साल बाद बालू माफिया पुत्र ने स्वर्गीय बोधि यादव के सम्मान में गोविंदपुर गांव में समाजसेवी बोधी यादव के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया और इसी मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के बाद रात भर नर्तकियों के द्वारा अश्लीलता परोसी गई. इस कार्यक्रम में एक ओर जहां लोगों ने समाजसेवी स्वर्गीय बोधी यादव द्वारा समाज के लिए किए गए अच्छे कार्यों को बताया और साथ ही उनके आदर्शों का पालन करने की शपथ ली. वही दूसरी ओर चंद घंटों के बाद लोगों ने रात भर नर्तकियों का अश्लील नाच भी करवाया.

Also Read: औरंगाबाद में पुलिस पर हमला, जमादार सहित दर्जन भर पुलिसकर्मी जख्मी, कई ग्रामीण भी घायल

क्या बोलें थानाध्यक्ष

इस मामले में बिंद थानाध्यक्ष ने अश्लील डांस के कार्यक्रम की जानकारी होने से इनकार किया और बताया है कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच की जाएगी. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ उस तरफ पुलिस की गश्ती भी नहीं होती है. अगर पुलिस की गश्ती होती तो गश्ती वाले को अश्लील डांस और गाने की आवाज जरूर सुनाई देती.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel