ePaper

रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने खरीदा 119 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट, इस सुपरस्टार के बनेंगे पड़ोसी

11 Jul, 2022 8:44 am
विज्ञापन
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने खरीदा 119 करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट, इस सुपरस्टार के बनेंगे पड़ोसी

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और सलमान खान के पड़ोसी बनने वाले है. उन्होंने नया अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

विज्ञापन

Ranveer Singh House: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में टॉक शो कॉफी विद करण में आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे. इस दौरान रणवीर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए थे. अब ताजा अपडेट की मानें तो एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के पड़ोसी बनने जा रहे है. जी हां, एक्टर ने एक अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 119 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नया अपार्टमेंट

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने नया अपार्टमेंट खरीदा हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल ने मुंबई के बांद्रा में रेजिडेंशियल टॉवर सागर रेशम में अपार्टमेंट खरीदा है. इसके पास से समुद्र का नजारा साफ दिखता है. यह घर 119 करोड़ रुपये में उन्होंने खरीदा है और 16वीं, 17वीं, 18वीं और 19वीं मंजिल तक फैला है. उन्हें इस डील के साथ 19 पार्किंग एरिया भी मिला है.

https://www.instagram.com/p/Cf23p5Nq-1N/
इसके बनेंगे पड़ोसी

ये टावर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट और शाहरुख खान के मन्नत बंगले के बीच स्थित है. रणवीर सिंह ने एक फर्म ओह फाइव ओह मीडिया वर्क्स एलएलपी के माध्यम से घर खरीदा है, इसके वो और उनके पिता जुगजीत सुंदर सिंह भवनानी निदेशक हैं. वहीं, राजस्व विभाग को 7.13 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी अदा की गई.

Also Read: Cirkus Release Date: रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस क्रिसमस पर होगी रिलीज, डबल रोल में दिखेंगे एक्टर
बिग बॉस ओटीटी 2 होस्ट करेंगे रणवीर सिंह? 

हाल ही में खबरें आई थी कि बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 को रणवीर सिंह होस्ट करेंगे. लेकिन ये अब कन्फर्म हो गया है कि वो शो होस्ट नहीं करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वो अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी बिजी है. उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट है. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 को करण जौहर ने होस्ट किया था.

रणवीर सिंह की फिल्म

फिल्मों की बात करें तो रणवीर सिंह पिछले बार जयेशभाई जोरदार में नजर आए थे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई जोर नहीं दिखा पाई. अब वो सर्कस में नजर आएंगे और इसमें पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीस, वरुण शर्मा है. फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी. इसके अलावा वो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में जल्द दिखेंगे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें