35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Ram Mandir: ताज नगरी में तैयार सोने-चांदी के राम दरबार का मार्केट में भारी डिमांड, जानें इसकी कीमत

अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ताज नगरी आगरा भी अछूता नहीं है. यहां का भी माहौल राममय हो गया है. यहां के एक सर्राफा व्यवसायी ने चांदी का श्रीराम दरबार तैयार किया है. जो दिखने में बेहद ही सुंदर और मनमोहक लग रहा है.

अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. ताज नगरी आगरा का भी माहौल राममय होता जा रहा है. आगरा के चौबे जी के फाटक पर स्थित सर्राफा व्यवसायी ने चांदी का श्रीराम दरबार तैयार किया है. जो दिखने में बेहद ही सुंदर और मनमोहक लग रहा है. यह श्रीराम दरबार सिर्फ चांदी ही नहीं बल्कि 24 कैरेट सोने से भी तैयार किया गया है. यह कई प्रकार के साइज और वैरायटी में उपलब्ध है. प्रभु श्रीराम के भक्त अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोने या चांदी के बने हुए इस राम दरबार को अपने घर के मंदिर में स्थापित कर सदैव के लिए संजो कर रखना चाहते हैं. इस श्रीराम दरबार को सर्राफा व्यवसायी रिंकू बंसल ने कई प्रकार के साइज व डिजाइन में तैयार किया है. जिनकी डिमांड इतनी अधिक है कि हाथों-हाथ बिक्री हो जा रही है. क्योंकि 100% चांदी और 24 कैरेट सोने से बने राम दरबार को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. बता दें कि सुंदर राम दरबार को छोटे आकार से लेकर बड़े आकार में चांदी से तैयार किया गया है. इस पर बड़ी ही बारीकी से राम दरबार की सुंदरता को तराशा गया है. राम दरबार को तैयार करने में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही कारीगरों ने पूरे मन और भावना से काम किया है. जिससे बने हुए राम दरबार की खूबसूरती देखते ही बन रही है. अगर सोने चांदी के बने हुए राम दरबार की कीमत की बात करें तो ये 1500 से लेकर 70000 रुपए तक के बीच में है.

हिंदू और मुस्लिम कारीगरों ने मिलकर किया तैयार

बता दें कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों से बड़ी संख्या में ऑर्डर मिल रहे हैं. ऑर्डर इतने मिल रहे हैं कि समय कम है और काम बहुत ज्यादा, इसके लिए कारीगर दिन रात श्री राम दरबार को तैयार करने में लगे हुए. इसे तैयार करने वाले सर्राफा व्यवसायी ने बताया कि मन में भावना थी कि इस ऐतिहासिक क्षण पर कुछ अलग किया जाए. अलग भी वह किया जाए जो भगवान राम से जुड़ा हो. बस इसी के चलते चांदी और सोने के श्रीराम दरबार तैयार करने की भावना मन में आई. उन्होंने कहा कि वैसे तो दिवाली के मौके पर चांदी और सोने के राम दरबार को तैयार किया जाता है और बिक्री अच्छी होती है पर इस समय राममय माहौल में खुद की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए राम दरबार को तैयार किया गया है. हमारे यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों ही कारीगरों ने मिलकर बड़ी भावनाओं से राम दरबार को तैयार किया है. डिमांड बहुत ज्यादा है. मौका भी रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का है इसीलिए राम दरबार में बड़ी बारीकी से काम किया गया है. इसके साथ ही सोने की अंगूठी भी तैयार की गई है जिसके ऊपर राम दरबार बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें