12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जैकी भगनानी संग ताजमहल का दीदार करने पहुंचीं रकुल प्रीत सिंह, वायरल हुआ लेटेस्ट वीडियो

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी ने पिछले साल ही अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. इसके बाद से दोनों लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी ने पिछले साल ही अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. इसके बाद से दोनों लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं और अक्सर दोनों को एकदूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया है. अब इस कपल का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें दोनों आगरा स्थित ताजमहल का दीदार करते नजर आ रहे हैं.

रकुल और जैकी भगनानी का वीडियो आया सामने

मानव मंगलानी द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस कपल को एक इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट में बैठे देखा जा सकता है, जब वे ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘अगर जैकी भगनानी ने रकुल प्रीत सिंह के लिए सुनो ना संगमरमर नहीं गाया, तो इस ट्रिप का क्या मतलब है? एक अन्य ने कपल को “बेहतरीन कपल” बताया.

रकुलप्रीत ने शादी को लेकर कही थी ये बात

रकुल प्रीत ने हाल ही में अपनी शादी की खबरों पर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. शादी की अफवाहों के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, “शादी हो या कोई अन्य चीच यह सब महज अफवाहें है. विशेष रूप से मुझे बिल्कुल परेशान न करें. मैंने अपने ब्लाइंडर्स को चालू रखना और काम करते रहना सीख लिया है. मैं अपने जीवन में पारदर्शी रही हूं और जब भी वह कदम उठाना होगा, मैं इसके बारे में बात करने वाली पहली व्यक्ति होऊंगी, जैसा मैंने इस बार भी किया था.

लोगों को इंतजार करना चाहिए

रकुल ने आगे कहा, मुझे केवल यही लगता है कि लोगों को अटकलें नहीं लगानी चाहिए और सच्चाई के सामने आने का इंतजार करना चाहिए. अभी मेरा ध्यान अपने काम पर है और मेरे पास जो फिल्में हैं और बाकी काम जो आ रहा है. वह सब को खत्म करुं और आगे अच्छा करूं.

Also Read: कंगना रनौत के रियेलिटी शो का हिस्सा होंगी सुरभि चंदना? अब एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
रकुल प्रीत की आनेवाली फिल्में 

वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत छह फिल्में इस साल रिलीज होगी. जिसमें जॉन अब्राहम के साथ ‘अटैक’, अजय देवगन संग ‘रनअवे 34’, आयुष्मान खुराना ‘डॉक्टर जी’, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘थैंक गॉड’, ‘छतरीवाली’, अक्षय कुमार के साथ ‘मिशन सिंड्रेला’, और कमल हासन के साथ ‘इंडियन 2’ शामिल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel