12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज कुंद्रा जैसा कांड कोलकाता में, मॉडल की अश्लील तस्वीरें पोर्न साइट पर डाली, दो गिरफ्तार

महिला मॉडल को टीवी सीरियल में काम दिलाने के नाम पर एक स्टूडियो में बुलाया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें ली. साथ ही उसका वीडियो भी बना डाला.

कोलकाता: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Bollywood Actress Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra Porn App) ने मुंबई में जो कारनामा किया, वैसा ही एक मामला कोलकाता में सामने आया है. महिला मॉडल को टीवी सीरियल में काम दिलाने के नाम पर एक स्टूडियो में बुलाया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें ली. साथ ही उसका वीडियो भी बना डाला. उसकी अर्द्धनग्न तस्वीरों को पोर्न साइट (Porn Sites) और सोशल मीडिया साइट्स (Social Media Sites) को लाखों रुपये में बेच दिये. मॉडल को जब ठगी का एहसास हुआ, तो उसने पुलिस की शरण ली. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मॉडल ने बताया कि टेलीविजन में काम का अवसर देने का झांसा देकर उसे एक होटल में बुलाया गया. फोटोशूट के नाम पर उसकी आपत्तिजनक (अर्धनग्न) तस्वीरें ली गयीं. यहीं उसका अश्लील वीडियो भी चुपके से बना लिया गया, जिसे बाद में वायरल कर दिया गया. शिकायत मिलने के बाद विधाननगर साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों आरोपितों के नाम जयश्री मित्र और प्रताप घोष बताये गये हैं. जयश्री दमदम की रहने वाली है और प्रताप नदिया जिला के राणाघाट के गोपालपुर का निवासी है. उसे जादवपुर इलाके से पकड़ा गया. प्रताप की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ कर पुलिस ने कैखाली से जयश्री को दबोचा.

Also Read: फेसबुक पर युवती का फर्जी प्रोफाइल बना डाल दी अश्लील तस्वीरें, गया सलाखों के पीछे

पुलिस ने ये चीजें जब्त की

गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक बाहरी हार्ड डिस्क, एक सोनी कैमरा, बैंक पासबुक, वोटर कार्ड सहित कथित अश्लील सामग्री वाला एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है. पीड़िता ने 19 जुलाई को एक शिकायत दर्ज करायी कि सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये उसका जयश्री नामक एक महिला से परिचय हुआ था. महिला ने खुद को बड़ा मॉडल बताकर मॉडलिंग कर रही युवती को आश्वासन दिया कि उसे टेलीविजन में अवसर दिला देगी.

इसके लिए उसे एक फोटोशूट करना होगा. इसके बाद प्रताप से परिचय करवाकर फोटोशूट करने के लिए उसे सॉल्टलेक के एक स्टूडियो में ले जाकर उसकी ढेर सारी तस्वीरें ली गयी. कुछ वीडियो भी बनाये गये. साथ ही उसने आश्वासन भी दिया था कि ये फोटोग्राफ्स और वीडियो कहीं बाहर नहीं जायेंगे. इसके कुछ दिनों के बाद युवती ने देखा कि विभिन्न वेबसाइट, सोशल मीडिया यहां तक कि पोर्न साइट पर उसकी तस्वीरें वायरल हो गयी हैं.

Also Read: कोलकाता : व्हाट्सऐप में ग्रुप बनाकर साझा करते थे अश्लील तस्वीरें, ग्रुप एडमिन समेत तीन गिरफ्तार

सात दिन की हिरासत में भेजे गये आरोपित

पीड़िता ने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. दोनों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर उन दोनों ने क्यों और किस उद्देश्य से ऐसा किया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel