17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rahul Roy Health Update : जानें अब कैसी है राहुल रॉय की तबीयत, ब्रेन स्‍ट्रोक के बाद हुए थे अस्‍पताल में भर्ती

rahul roy health update aashiqui actor recovering well start eating after suffering from brain stroke latest update bud : बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) इस वक्त मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. ‘आशिकी’ एक्टर को हाल ही में कारगिल में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्टोक हुआ था. इसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई लाया गया और अस्‍पताल में एडमिट करवाया गया. अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल रॉय की हालात में सुधार आ रहा है.

Rahul Roy Health Update : बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) इस वक्त मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. ‘आशिकी’ एक्टर को हाल ही में कारगिल में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्टोक हुआ था. इसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई लाया गया और अस्‍पताल में एडमिट करवाया गया. अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल रॉय की हालात में सुधार आ रहा है. उनकी तबीयत पहले से काफी ठीक बताई जा रही है. राहुल के दोस्‍त और प्रोड्यूसर अश्विनी कुमार ने बताया कि राहुल जल्‍द ही ठीक हो जाएंगे.

ईटाइम्‍स को राहुल रॉय का एक वीडियो हाथ लगा है जिसमें एक्‍टर गार्डन एरिया में बैठे दिख रहे हैं. वह कैमरे की तरफ देखकर मुस्‍कुरा भी रहे हैं. अश्विनी कुमार ने वेबसाइट को बताया, “राहुल ने अब खाना शुरू कर दिया है. हालांकि अब वो अभी हल्‍का खाना ले रहे हैं. अभी भी उनके ब्रेन में एक क्‍लॉट है जो थोड़े समय में घुल जाएगा. पूरी प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा लेकिन अभी तक वो ठीक है.’

इसके अलावा, कई रिपोर्ट्स चल रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि उन्‍हें स्टेंटिंग (एक सर्जरी प्रक्रिया) की आवश्यकता होगी लेकिन यह गलत है. स्टेंटिंग की आवश्यकता अब नहीं है. उन्‍होंने कहा,’ मैं कोलकाता में एक शीर्ष न्यूरो सर्जन के संपर्क में भी हूं और उन्होंने कहा है कि राहुल ठीक होने के संकेत दे रहे हैं. ”कुछ दिन पहले ईटाइम्स से बात करते हुए, राहुल के बहनोई रोमर सेन ने भी स्टेंटिंग की खबरों को खारिज किया था. रोमर ने कहा, “मैं राहुल की प्रोग्रेस से खुश हूं. उन्हें जल्द ही अपने प्रशंसकों के बीच वापस आना चाहिए.”

Also Read: कभी मोटापे के कारण ट्रोल हुए फरदीन खान दिखे नये लुक में, तसवीरें देख यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

निशांत सिंह मलकानी ने कही ये बात

बता दें कि, राहुल रॉय करगिल में फिल्म ‘LAC – लिव द बैटल’ की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान वह ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो गए. निशांत सिंह मलखानी (Nishant Singh Malkhani) की यह डेब्‍यू फिल्‍म हैं. उन्होंने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा, यह सब मंगलवार को हुआ. वह ठीक थे जब हम सभी सोमवार की रात में सो गए. मुझे लगता है कि मौसम का असर उनपर हुआ. कारगिल का तापमान -15 डिग्री सेंटीग्रेड है. उन्‍हें Aphasia की दिक्कत हुई है. मुझे हर दिन खून की खांसी होती है. यह किसी के जीवन में सबसे मुश्किल शूट होगा. यह 90 मिनट की एक-शॉट फिल्म होगी.”

अजीब सा व्‍यवहार कर रहे थे

निशांत सिंह मलखानी ने आगे बताया, “राहुल शुरू में मंगलवार को थोड़ा सुस्त थे, और हमने अचानक देखा कि वह ठीक से डायलॉग नहीं बोल पा रहे हैं. वह अपनी लाइनें ठीक से नहीं बोल पा रहे थे. फिर शाम होते होते , उन्‍होंने थोड़ा अजीब सा व्‍यवहार करना शुरू कर दिया. वह इधर उधर देखने लगे, जिसके बाद हमें महसूस हुआ कि उन्‍हें अंदर से कुछ तो गलत महसूस हो रहा है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel