9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी से बाहर, मुकेश पाठक बने नये अध्यक्ष

Prayagraj News: श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी से सजायाफ्ता पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया बाहर हो गए हैं. वे 1999 से इसके अध्यक्ष थे. मंगलवार को नयी कमेटी का गठन हुआ है.

Prayagraj News: एशिया की सबसे बड़ी श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी का रविवार को पुनर्गठन हुआ. कमेटी के सदस्यों ने पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत जवाहर पंडित हत्याकांड में सजायाफ्ता पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया को बाहर कर दिया. कपिल मुनि करवरिया अपने दोनों भाइयों पूर्व एमएलसी सूरज भान करवरिया, पूर्व विधायक उदयभान करवरिया के साथ इस वक्त नैनी जेल में निरूद्ध हैं.

कपिल मुनि करवरिया 1999 से श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पद पर लगातार काबिज थे. उनके कार्यकाल में श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी ने अभूतपूर्व विकास किया था लेकिन उनके जेल जाने के बाद कमेटी को तमाम तरह की समस्याए आने लगी. यही वजह है कि कमेटी का पुनर्गठन किया गया है.

Also Read: Prayagraj News: पिस्टल की नोंक पर मस्जिद के इमाम को धमकाना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रविवार को हुए चुनाव में श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी का अध्यक्ष मुकेश पाठक और महामंत्री विजय सिंह को चुना गया है. नई कमेटी में बसंतलाल आजाद, रमेश कुमार जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार, कन्हैया लाल गुप्त को उपाध्यक्ष बनाया गया है. सुधीर शर्मा, गोपाल जी केशरवानी, दुर्गा प्रसाद गुप्त, विजय वैश्य और शेषनारायण करवरिया को मंत्री नियुक्त किया गया है.

Also Read: Prayagraj News: निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज बने अखाड़ा परिषद के नये अध्यक्ष

उमालाल पांडेय, राजेश वैश्य, दिनेश सिंह, राजेश पांडेय और पवन सिंह को संयुक्त मंत्री की जिम्मेदारी दी है. इसके साथ ही शिवबाबू केशरवानी, सुधीर जैन, अशोक केशरवानी, राजीव गुप्त ‘बिट्टू’ और अचिंत्य करवरिया को पथर्चट्टी रामलीला कमेटी का उपमंत्री बनाया गया है.

शैलेंद्र कुमार साहू को कार्यालय मंत्री, प्रदीप कुमार गुप्त को कार्यालय उपमंत्री , ज्ञानचंद्र मिश्र, राजेश सिंह, अजय कुमार शुक्ल, विवेक साहू, अंशुमान मालवीय और प्रवक्ता लल्लू लाल गुप्त ‘सौरभ को संगठन मंत्री बनाया गया है. कोषाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी गिरधारी लाल अग्रवाल को दी गई है.

Also Read: Prayagraj News : माघ मेले में इस बार श्रद्धालुओं को मिलेंगी नई सुविधाएं, मंडलायुक्त ने दिए अहम निर्देश

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें