मुख्य बातें
Pakistan vs Zimbabwe, Highlights जिंबाब्वे ने कांटे की टक्कर में पाकिस्तान को एक रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. यह पाकिस्तान की दूसरी हार है. पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम 9 रन ही बना सकी. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 130 रनों का स्कोर पोस्ट किया. लेकिन इस कम स्कोर के मैच में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेज दिया. 100 रन के अंदर पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज आउट हो गये. पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए पाक के लिए यह मुकाबला बेहद खास था.
