ePaper
Live Updates

PAK vs ZIM, Highlights: उलटफेर का शिकार हुआ पाकिस्तान, जिम्बाब्वे ने एक रन से हराया

27 Oct, 2022 8:34 pm
विज्ञापन
PAK vs ZIM, Highlights: उलटफेर का शिकार हुआ पाकिस्तान, जिम्बाब्वे ने एक रन से हराया

Pakistan vs Zimbabwe, Highlights जिंबाब्वे ने कांटे की टक्कर में पाकिस्तान को एक रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. यह पाकिस्तान की दूसरी हार है. पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम 9 रन ही बना सकी. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 130 रनों का स्कोर पोस्ट किया. लेकिन इस कम स्कोर के मैच में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेज दिया. 100 रन के अंदर पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज आउट हो गये. पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए पाक के लिए यह मुकाबला बेहद खास था.

विज्ञापन
Auto-updating every 30s
8:34 PM. 27 Oct 228:34 PM. 27 Oct

सांसे थाम देने वाले मुकाबले में चरम पर था आखिरी ओवर का रोमांच

जिंबाब्वे ने सांसे रोक देने वाले मुकाबले में पाकिस्तान को 1 रन से हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में आखिरी ओवर का रोमांच चरम पर था. आखिरी ओवर में पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी. आखिरी ओवर डालने के लिए जिंबाब्वे की ओर से ब्रैड इवांस आये. क्रिज पर मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम थे. पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज ने तीन रन बनाया. अब पाक टीम को पांच गेंद में जीत के लिए 8 रन की दरकार थी. दूसरी गेंद पर वसीम ने चौका जड़ दिया. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 4 गेंदों में केवल 4 रन चाहिए थे. पूरे स्टेडियम में पाकिस्तानी फैन टीम की संभावित जीत पर झूम रहे थे, लेकिन आखिरी के चार गेंदों में जो हुआ, उससे पाकिस्तानी दर्शकों के दिल टुकड़े-टुकड़े हो गये. तीसरी गेंद पर वसीम केवल एक रन बना पाये. अब तीन गेंद और तीन रन चाहिए थे पाकिस्तान को. चौथे गेंद पर नवाज कोई रन नहीं बना पाये. फिर पांचवीं गेंद पर उठाकर मारने की कोशिश में नवाज आउट हो गये. अब पाकिस्तान को जीत के लिए तीन रन चाहिए थे. आखिरी गेंद खेलने के लिए शाहीन अफरीदी आये. अफरीदी ने आखिरी गेंद पर पर जोरदार प्रहार किया, लेकिन गेंद को जिंबाब्वे के खिलाड़ी एर्विन ने फिल्ड कर सीधे विकेटकीपर के हाथों में फेंका. विकेट कीपर से गेंद छूट गयी थी, लेकिन वापस उठाकर विकेट पर मारा और इस तरह अफरीदी दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गये. इस तरह पाकिस्तान की टीम आखिरी गेंद पर केवल दो रन ही बना पायी और महज एक रन से उसे हार का सामना करना पड़ा.

8:13 PM. 27 Oct 228:13 PM. 27 Oct

जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराया

जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. पाकिस्तान के बल्लेबाज जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाये. 100 रन के स्कोर के अंदर टीम के टॉप 6 बल्लेबाज पवेलियन में थे. जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक को 131 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन टीम 129 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है.

8:13 PM. 27 Oct 228:13 PM. 27 Oct

आखिरी ओवर में जीत के लिए पाक को चाहिए 11 रन

पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत है. पिछले ओवर में एक छक्के की मदद से पाक ने 11 रन बना लिये थे.

8:13 PM. 27 Oct 228:13 PM. 27 Oct

पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंद पर 22 रन चाहिए

पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंद पर 22 रनों की जरूरत है. मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम जूनियर क्रीज पर हैं. मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.

8:13 PM. 27 Oct 228:13 PM. 27 Oct

पाकिस्तान को लगा छठा झटका, शान मसूद आउट

शान मसूद अर्धशतक से चूक गये हैं. मसूद के रूप में पाकिस्तान को छठा झटका लगा है. मसूद 44 रन बनाकर आउट हुए हैं. जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान पर शिकंजा कस दिया है.

8:13 PM. 27 Oct 228:13 PM. 27 Oct

पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी

जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को खासा परेशान कर दिया है. पाक की आधी टीम को 100 रन के स्कोर के अंदर आउट कर दिया है. टॉप के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गये हैं. एक छोटे से लक्ष्य का पीछा करने में पाकिस्तान को काफी परेशानी हो रही है.

7:13 PM. 27 Oct 227:13 PM. 27 Oct

पाकिस्तान को तीसरा झटका, इफ्तिखार अहमद आउट

पाकिस्तान को 8वें ओवर की चौथी गेंद पर तीसरा झटका लगा. ल्यूक जोंगवे ने इफ्तिखार अहमद को अपना शिकार बनाया. इफ्तिखार अहमद ने 10 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से केवल 5 रन बनाया. 9 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 50 रन है.

6:50 PM. 27 Oct 226:50 PM. 27 Oct

दोनों सलामी बल्लेबाज आउट, पाकिस्तान को दोहरा झटका

पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम आउट हो चुके हैं. पाकिस्तान को जल्दी-जल्दी शुरुआती झटके लगे हैं. पहले बाबर आजम चार रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद मोहम्मद रिजवान भी 16 रन बनाकर आउट हो गये. इफ्तिखार अहमद और शान मसूद क्रीज पर हैं.

6:50 PM. 27 Oct 226:50 PM. 27 Oct

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू, रिजवान और बाबर क्रीज पर

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम क्रीज पर मौजूद हैं. पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रन बनाने हैं. सलामी जोड़ी से बड़ी साझेदारी की उम्मीद की जा रही है.

6:50 PM. 27 Oct 226:50 PM. 27 Oct

पाकिस्तान को मिला 131 रनों का लक्ष्य

जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य दिया है. पाकिस्तान को जीतने के लिए 20 ओवर में 131 रन बनाने होंगे. अच्छी शुरुआत के बावजूद जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी एक समय बिखर गयी. टीम ने आठ विकेट खोकर 130 रन बनाये हैं. मोहम्मद वसीम जूनियर ने चार विकेट चटकाये.

6:50 PM. 27 Oct 226:50 PM. 27 Oct

100 रन के अंदर जिम्बाब्वे के 7 बल्लेबाज आउट

100 रन के अंदर जिम्बाब्वे के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट गये हैं. एक अच्छी शुरुआत का फायदा टीम के बाकी बल्लेबाज नहीं उठा पाये. शुरुआत में काफी तेज गति से रन बने, लेकिन बाद में उसी तेजी से विकेट भी गिरे. जिम्बाब्वे एक बड़ा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है.

6:50 PM. 27 Oct 226:50 PM. 27 Oct

जिम्बाब्वे को लगे लगातार दो झटके

जिम्बाब्वे को लगातार दो झटके लगे हैं. शाबाद खान ने दो बल्लेबाजों को आउट किया है. जिम्बाब्वे की आधी टीम पवेलियन लौट गयी है.

6:50 PM. 27 Oct 226:50 PM. 27 Oct

जिम्बाब्वे को लगा तीसरा झटका, मिल्टन शुम्बा आउट

मिल्टन शुम्बा 10 गेंद पर 08 रन बनाकर आउट हो गये हैं. शाबाद खान ने अपनी ही गेंद पर मिल्टन का कैच लपका. मिल्टन के रूप में जिम्बाब्वे को तीसरा झटका लगा है.

6:50 PM. 27 Oct 226:50 PM. 27 Oct

वेस्ली मधेवेरे आउट, जिम्बाब्वे को लगा दूसरा झटका

वेस्ली मधेवेरे आउट हो गये हैं. जिम्बाब्वे को दूसरा झटका लगा है. मोहम्मद वसीम जूनियर की गेंद पर मधेवेरे एलबीडब्ल्यू आउट हो गये. जिम्बाब्वे का दूसरा विकेट 43 रन के स्कोर पर गिरा. मधेवेरे ने 13 गेंद पर 17 रनों की पारी खेली.

6:50 PM. 27 Oct 226:50 PM. 27 Oct

जिम्बाब्वे को पहला झटका, क्रेग इरविन आउट

जिम्बाब्वे की टीम को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज क्रेग इरविन 19 रन बनाकर आउट हो गये हैं. हारफ रऊफ की गेंद पर वसीम जूनियर ने इरविन का कैच लपका.

4:37 PM. 27 Oct 224:37 PM. 27 Oct

जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी शुरू, ओपनिंग जोड़ी मैदान पर

टॉस जीतकर जिंबाब्वे की टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है. जिंबाब्वे की ओपनिंग जोड़ी क्रिज पर मौजूद है. जिंबाब्वे ने पहले ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये 14 रन बना लिया है. क्रेग इरविन और वेस्ले मधेवेरे मैदान पर जमे हुए हैं.

4:37 PM. 27 Oct 224:37 PM. 27 Oct

जिम्बाब्वे की टीम में एक बदलाव, पाक टीम में आसिफ अली की जगह वसीम जूनियर

जिम्बाब्वे की टीम में एक बदलाव करते हुए ब्राड इवांस को तेंडाइ चतारा की जगह शामिल किया गया है. वहीं पहले मैच में भारत से हारी पाकिस्तानी टीम में आसिफ अली की जगह वसीम जूनियर को मौका दिया गया है.

4:37 PM. 27 Oct 224:37 PM. 27 Oct

जिम्बाब्वे प्लेइंग इलेवन

वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), मिल्टन शुंबा, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजरबानी.

4:37 PM. 27 Oct 224:37 PM. 27 Oct

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और नसीम शाह.

4:30 PM. 27 Oct 224:30 PM. 27 Oct

जिंबाब्वे ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच में बृहस्पतिवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.

विज्ञापन
विज्ञापन
ArbindKumar Mishra

लेखक के बारे में

By ArbindKumar Mishra

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें