मुख्य बातें
PAK vs BAN Live Cricket Score: शाहिन अफरीदी की खतरनाक गेंदबाजी के बूते पाकिस्तान टीम बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. एडिलेड ओवल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन बनाये थे. जबाव में पाकिस्तान टीम 18.21 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए शाहिन शाह अफरीदी ने चार विकेट झटके. इस मैच में जीत दर्ज कर पाक टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड के हाथों हार कर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.
