30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nuh Violence: पटरी पर लौट रही जिंदगी, दो सप्ताह बाद इंटरनेट सेवा बहाल, फिर निकलेगी ब्रज मंडल यात्रा

Nuh Violence: हिंसा के दस दिन बाद धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. जिलाधिकारी की ओर से सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है. जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. वहीं, 14 और 15 अगस्त को कर्फ्यू में भी सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक के लिए ढील दी गई है.

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में स्वतंत्रता दिवस से पहले सोमवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, हालांकि जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. वहीं, 14 और 15 अगस्त को कर्फ्यू में भी सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक के लिए ढील दी गई है. गौरतलब है कि नूंह में दो सप्ताह पहले हिंसा हुई थी. सरकार ने 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद आठ अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी थी. बाद में निलंबन को 13 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था. 31 जुलाई को एक धार्मिक यात्रा पर भीड़ की ओर से हमला किए जाने के बाद नूंह में हुईं झड़पों में दो होम गार्ड समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा की आग गुरुग्राम समेत आसपास के इलाकों में भी फैल गई थी. इधर हिंसा के बाद प्रभावित इलाकों में भी अब बाजार खुले हैं और लोग भी खरीदारी करने जा रहे हैं.

पटरी पर लौट रही है जिंदगी

नूंह हिंसा के दस दिन बाद धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. जिलाधिकारी की ओर से सभी शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है. स्कूलों में अब सामान्य रूप से पढ़ाई हो रही है. इधर, नूंह में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां भी जोर शोर से हो रही हैं. स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए पुलिस परेड इकाइयां भी तैयारी कर रही हैं.उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा, हरियाणा राज्य परिवहन की बसों की सेवाएं बहाल होने के बाद लोगों को काफी राहत मिली है और उन्हें अन्य गंतव्यों तक जाने में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है. अब स्थिति काफी सामान्य है.

ब्रज मंडल यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को पलवल जिले के पोंडरी गांव में हिंदू संगठनों की ओर से महापंचायत का आयोजन किया गया था. महापंचायत में फैसला किया गया कि  28 अगस्त को नूंह में विहिप की ब्रज मंडल यात्रा फिर से शुरू की जाएगी. महापंचायत ने कई मांगें भी की, जिसमें 31 जुलाई को विहिप यात्रा पर हुए हमले की एनआईए जांच और नूंह को गोहत्या मुक्त जिला घोषित करने की मांग शामिल है.इस बीच, जिले में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं. स्वतंत्रता दिवस से पहले नूंह पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी नूंह की अनाज मंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. हरियाणा सरकार के परिवहन एवं खनन विभाग मंत्री मूलचंद शर्मा ध्वजारोहण करेंगे.

लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

नूंह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजरनिया ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. नूंह पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जगह-जगह अवरोधक लगाए गए हैं, पुलिस नाकों पर संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है, वाहनों की जांच की जा रही है और सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त करने का निर्देश जारी किया गया है. बिजरनिया ने कहा, इसके साथ ही थाने और अपराध इकाइयों की टीमों द्वारा होटल, धर्मशाला, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और गेस्ट हाउस जैसे स्थानों की गहन जांच की जा रही है.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर

उन्होंने कहा, हमारे पुलिसकर्मी दंगा रोधी उपकरणों के साथ चारों तरफ तैनात हैं. सार्वजनिक प्रवेश द्वार पर मेटल डोर डिटेक्टर लगाए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. सुरक्षा के लिहाज से अर्धसैनिक बल और हरियाणा पुलिस की 26 कंपनियों के अलावा नूंह पुलिस के 350 जवानों को विभिन्न स्थानों पर निगरानी के लिए तैनात किया गया है. एसपी ने लोगों से अपील की कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कोई भी लावारिस वस्तु मिले तो उसे न छुएं, क्योंकि उसमें बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है. उन्होंने कहा, “ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें