22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गलत तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि की राशि लेने पर 282 किसानों को जारी हुआ नोटिस, 32.74 करोड़ रुपये की वसूली शुरू

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि वापस लौटाने में किसान रुचि नहीं दिखा रहे हैं. स्थिति यह है कि राशि वापस करने के लिये कृषि विभाग के द्वारा जिले के 282 अपात्र किसानों को नोटिस जारी किया गया था. लेकिन अब तक महज 6 किसानों ने ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि वापस की है. बता दें कि कृषि विभाग को गलत जानकारी देकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की स्वीकृति सहित इस योजना के तहत सहायता राशि प्राप्त करने वाले किसानों से राशि की वसूली की कार्रवाई चल रही है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि वापस लौटाने में किसान रुचि नहीं दिखा रहे हैं. स्थिति यह है कि राशि वापस करने के लिये कृषि विभाग के द्वारा जिले के 282 अपात्र किसानों को नोटिस जारी किया गया था. लेकिन अब तक महज 6 किसानों ने ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि वापस की है. बता दें कि कृषि विभाग को गलत जानकारी देकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की स्वीकृति सहित इस योजना के तहत सहायता राशि प्राप्त करने वाले किसानों से राशि की वसूली की कार्रवाई चल रही है.

एक माह के भीतर मांगा रिपोर्ट

बीते दिनों कृषि निदेशक ने सभी जिले के कृषि पदाधिकारी को पत्र लिखकर ऐसे अपात्र किसानों से पूरी राशि वसूल कर एक माह के भीतर रिपोर्ट मांगा है, जिन्होंने गलत सूचना देकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की स्वीकृति पाकर राशि प्राप्त की. विभागीय जानकारी के मुताबिक राज्य भर के 36 हजार 823 किसानों को चिह्नित कर उनसे योजना की राशि वसूल करने को कहा गया था. इतने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 32 करोड़ 71 लाख 18 हजार रुपये दिये गए हैं.

अपात्र किसानों को चिह्नित कर उनसे राशि वापस लेने के आदेश जारी

इस जिले में भी अपात्र किसानों को चिह्नित कर उनसे राशि वापस लेने के आदेश जारी किये गये हैं. लेकिन राशि वापस करने में किसान उतनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जितनी वे योजना की स्वीकृति/राशि प्राप्त करने के लिये रुचि दिखाई थी.

Also Read: गुवारीडीह को संरक्षित करने अब मोड़ी जाएगी कोसी की धारा, पूरे इलाके की होगी खुदाई
आयकर भरने वालों ने ले ली योजना की राशि.

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर पहले ही पात्रता तय कर दी गई है. संपन्न/धनवान किसानों को इस योजना का लाभ/स्वीकृति नहीं मिलना है. लेकिन विभाग के नियम-कायदे को दरकिनार कर राज्य भर के 36 हजार से अधिक ऐसे किसान उक्त योजना की स्वीकृति व राशि प्राप्त करने में सफल हो गए. जो आयकर जमा करते हैं. जानकार बताते हैं भारत सरकार के द्वारा ऐसे किसानों की सूची तैयार कर राज्य कृषि विभाग को भेजी गई है, जो आयकर भरते हैं और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सहायता भी प्राप्त कर रहे हैं. भारत सरकार के द्वारा आयकर भरने वाले किसानों से उक्त योजना की राशि वसूल करने को कहा है. बताया जाता है कि चिन्हित किये गए ऐसे अपात्र किसानों के राशि भुगतान पर भी रोक लगाते हुए उन्हें एसएमएस के जरीये इसकी सूचना भेजी गई हैं.

अपात्र किसानों को निर्देश दिया गया 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक चार महीने में दो-दो हजार रुपये सहित साल में छह हजार रुपये किसानों के बैंक खाते पर भेजे जाते हैं. कृषि विभाग के द्वारा पूर्व में ही इस योजना की स्वीकृति को लेकर दिशा निर्देश दिये जा चुके हैं. यानि किसे लाभ मिलना है और किसे नहीं. इधर अपात्र किसानों से ऑन लाइन या ऑफ लाइन राशि वापस जमा कराने को लेकर कृषि निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं.

कृषि समन्वयों को दी गई वसूली की जिम्मेवारी: डीएओ.

जिले में ऐसे किसानों की संख्या 282 है, जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले सहायता राशि के लिये पात्रता नहीं रखते हैं. फिर भी वे उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं. कृषि समन्वयकों को ऐसे अपात्र किसानों की सूची दी गई है. कृषि समन्वयक को उन किसानों से सम्मान निधि योजना की राशि वापस प्राप्त कर संबंधित हेड में जमा कर कार्यालय को साक्ष्य के साथ सूचित करने के निर्देश दिये गए हैं. किसान वसुधा केन्द्र पर भी जाकर राशि जमा कर प्राप्ति रशीद के साथ कार्यालय में आवेदन देकर यह जानकारी दे सकते हैं कि उन्होंने राशि वापस कर दी है.

मो शकील अंसारी, जिला कृषि पदाधिकारी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel