19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरुण की शादी में सलमान को बुलावा, बिग बी की फैमिली से दूरी… क्या इस शादी से भी नाराज़ होगी इंडस्ट्री

no member from the bachchan and anil kapoor family invited for varun dhawan wedding govinda also dropped from the list bud: वरुण और नताशा की शादी को एक दिन का समय ही रह गया है. ऐसे में गेस्ट लिस्ट की चर्चा जोरों पर हैं कि इस शादी में कौन कौन शरीक होने वाला है हालांकि यह बात पहले से ही तय हो चुकी है कि कोविड की वजह से 50 से 55 लोग ही इस शादी में शामिल हो पाएंगे

varun dhawan and natasha dalal wedding : वरुण और नताशा की शादी को एक दिन का समय ही रह गया है. ऐसे में गेस्ट लिस्ट की चर्चा जोरों पर हैं कि इस शादी में कौन कौन शरीक होने वाला है हालांकि यह बात पहले से ही तय हो चुकी है कि कोविड की वजह से 50 से 55 लोग ही इस शादी में शामिल हो पाएंगे लेकिन फिर भी हर कोई यह बात जानना चाहता है कि आखिर उन 50 से 55 लोगों में परिवार के अलावा इंडस्ट्री के वो कौन से खास चेहरे होने वाले है।जिन्हें वरुण और उनका परिवार अपना समझता है.

खबरों की मानें तो सलमान खान इस शादी में शरीक होंगे. सलमान खान सिर्फ वरुण के ही नहीं बल्कि वरुण के पिता डेविड धवन के भी बहुत करीबी रहे हैं. दोनों ने साथ में जुड़वां,पार्टनर सहित कई सफल फिल्मों में साथ काम किया है.

डेविड धवन सलमान खान को बुलाना नहीं भूले लेकिन सबसे ज़्यादा जिस एक्टर के साथ उन्होंने काम किया है मतलब गोविंदा उसको ज़रूर शादी में बुलाना भूल गए हैं शायद हाल के वर्षों में जो मनमुटाव हुआ वो वजह रही होगी लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा गेस्ट लिस्ट में अमिताभ बच्चन और उनके परिवार का नाम ना होने की वजह से है. बच्चन परिवार में से किसी को इनवाइट नहीं किया गया है. अनिल कपूर के परिवार को भी पूरी तरह से अलग थलग रखा गया है. अनिल कपूर और डेविड धवन कई मूवीज एक साथ कर चुके हैं.

Also Read: सु‍रभि चंदना ने राजेश खन्‍ना के सॉन्‍ग पर किया जबरदस्‍त डांस, रेड ट्रांसपेरेंट साड़ी में बेहद हॉट दिखी ‘नागिन’, VIDEO

इस शादी की चुनिंदा गेस्ट लिस्ट की बात करें तो सलमान खान, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा,अर्जुन कपूर,आलिया भट्ट,रनबीर कपूर और आलिया भट्ट,शशांक खेतान के नाम की चर्चा है.

वरुण धवन का परिवार दशकों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रिय है.ऐसे में शादी की गेस्ट लिस्ट में चुनिंदा नामों के शामिल होने से ये बात तय लग रही है कि इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की इस परिवार से दोस्ती में थोड़ी नाराजगी आ सकती हैं. गौरतलब है कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी के दौरान भी कई सेलेब्रिटीज इनवाइट ना मिलने से नाराज हुए थे.अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने तो खुलकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी।शादी के बाद बच्चन परिवार की तरफ से भेजी गयी मिठाई भी उन्होंने वापस लौटा दी थी.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें