10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neha Kakkar Wedding: क्या सिंगर नेहा कक्कड़ का हो गया रोका, वायरल हो रही है Video

Neha Kakkar Wedding, Neha Kakkar Roka ceremony, Neha Kakkar viral Roka video, Neha Kakkar Roka viral photos: इन दिनों सिंगर नेहा कक्कर और रोहनप्रीत सिंह की शादी की खूब चर्चाएं हो रही है. आपको बता दें दोनों दोनों 24 अक्टूबर को शादी करने वाले हैं. इसी बीच नेहा और रोहन के रोके का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेहा कक्कड़ पिंक कलर के ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. दूसरी ओर रोहनप्रीत ने भी शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे है. इस वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ढोल पर डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

इन दिनों सिंगर नेहा कक्कर और रोहनप्रीत सिंह की शादी की खूब चर्चाएं हो रही है. आपको बता दें दोनों दोनों 24 अक्टूबर को शादी करने वाले हैं. इसी बीच नेहा और रोहन के रोके का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेहा कक्कड़ पिंक कलर के ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. दूसरी ओर रोहनप्रीत ने भी शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे है. इस वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ढोल पर डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CGj5We8jL7C/?utm_source=ig_embed

इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, “‘नेहू द ब्याह’ का वीडियो कल रिलीज होगा, तब तक मेरे फैन्स के लिए एक छोटा सा गिफ्ट. यह हमारी रोका सेरेमनी का क्लिप है. मैं रोहनप्रीत और उनके परिवार से बहुत प्यार करती हूं.”

हाल ही में नेहा ने शेयर किया था एक वीडियो

हाल ही में नेहा ने एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो तब का है जब नेहा ने रोहनप्रीत के मम्मी-पापा और परिवार से पहली बार मुलाकात की थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. नेहा ने वीड‍ियो शेयर करते हुए लिखा- ‘वो दिन जब उसने मुझे उसके पर‍िवार से मिलवाया. लव यू रोहनप्रीत सिंह.’ रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने भी प्यार भरा मैसेज लिखा- ‘मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि ये दिन मेरे लिए क्या मायने रखता है. तुम्हारा हाथ थाम कर मुझे पूरी दुनिया मिल गई. आख‍िरी दम तक तुम्हें प्यार करूंगा.’

विशाल ददलानी ने पूछा कपडे सिलवानें हैं या फिर डाउनलोड करें

‘इंडियन आइडल’ में नेहा के सहयोगी जज विशाल ददलानी ने कमेंट किया है की, “मैं अभी भी कंफ्यूज हूं. क्या यह एक शादी या एक नया गीत / फिल्म है? साफ-साफ बाताओ, कपडे सिलवाएं हैं फिर डाउनलोड करें / स्ट्रीम करें / शेयर करें क्या मुझे स्पष्ट होना चाहिए?” आपकी शादी के लिए सिले हुए कपड़े या मुझे डाउनलोड / स्ट्रीम / शेयर करना चाहिए?)

कौन है रोहनप्रीत सिंह? ( Know Who Is Rohanpreet Singh)

रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोज‍ित ‘राइज‍िंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं. वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था. हालांकि शो चल नहीं पाया और बीच में ही इसे बंद कर दिया गया.

लॉकडाउन में होंगे शादी के कम खर्चे

नेहा और रोहनप्रीत साथ में एक वीड‍ियो ‘नेहू दा व्याह’ कर रहे हैं. उनकी शादी की खबरों को इसी वीड‍ियो के बाद से हवा मिली. वीड‍ियो के एक सीन में नेहा, रोहनप्रीत से कहती हैं कि वे उससे शादी कर लें, लॉकडाउन है तो खर्चे कम होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें