26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तलाक पर बोलीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्‍नी आलिया- मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट खत्‍म हो चुकी थी…सुलह की संभावना नहीं

nawazuddin siddiqui wife alia siddiqui why decided to end their marriage: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Alia Siddiqui) ने उन्हें तलाक का कानूनी नोटिस भेजकर गुजारा भत्ता और तलाक मांगा है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Alia Siddiqui) ने उन्हें तलाक का कानूनी नोटिस भेजकर गुजारा भत्ता और तलाक मांगा है. आलिया (अंजलि) के वकील अभय सहाय ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान स्पीड पोस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण नवाजुद्दीन को यह नोटिस ई-मेल और व्हाट्सऐप के जरिए सात मई को भेजा गया है. अब इसे लेकर उनकी पत्‍नी का बयान सामने आया है.

आलिया ने बॉम्‍बे टाइम्‍स से बातचीत में बताया, शादी होने के कुछ समय बाद ही समस्याएं शुरू हो गई थीं. वह अपनी समस्याओं को सार्वजनिक नहीं करना चाहती हैं. उन्‍होंने कहा कि, शादी में मेरी सेल्फ-रिस्पेक्ट खत्‍म हो चुकी थी. उन्‍होंने यह भी कहा कि दोनों के बीच सुलह की कोई संभावना नहीं है और वे अपने बच्चों की कस्‍टडी चाहती हैं.

आलिया ने कहा,’ मैं इन चीजों को सार्वजनिक नहीं करना चाहती हूं, लेकिन हमारी दिक्कतें 10 साल पहले शादी होने के बाद से शुरू हो गई थी. 2 महीने के लॉकडाउन ने मुझे आत्ममंथन करने के लिए बहुत समय दिया. शादी में स्वाभिमान बेहद जरूरी है. वह मेरी खत्‍म हो चुकी है. मैं हमेशा अकेला महसूस करती थी. उनका भाई शमस भी एक दिक्‍कत है. मैंने अपना मूल नाम, अंजलि किशोर पांडे कर लिया है. मैं नहीं चाहती कि कोई मुझे बार बार याद दिलाए कि मैं अपने लाभ के लिए किसी की पहचान का उपयोग कर रही हूं.’

Also Read: B’Day Spl: वॉचमैन से लेकर धनिया बेचने का काम कर चुके हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, छोटे से गांव से निकल ऐसे बने बॉलीवुड के सुपरस्टार

उन्‍होंने फिर कहा,’ मैं आगे बढ़ना चाहती हूं. मैंने भविष्य के बारे में बहुत कुछ नहीं सोचा है, लेकिन मैं अब इस शादी को नहीं चाहती. सुलह की कोई संभावना नहीं है. मैंने उन्हें (बच्चों को) पाला है और मैं उनकी कस्टडी चाहती हूं.’ बता दें कि नवाजुद्दीन ने आलिया से साल 2009 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. इससे पहले नवाजुद्दीन की शीबा से शादी हुई थी, लेकिन यह ज्‍यादा दिनों तक चल नहीं पाई.

आलिया (अंजलि) के वकील अभय सहाय ने सोमवार को फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया, ‘हमारी मुवक्किल श्रीमति सिद्दीकी ने व्हाट्सऐप के जरिए भी नोटिस भेजा है. हालांकि, नवाजुद्दीन से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. नोटिस में गुजारा भत्ता और तलाक मांगा गया है.’ 45 वर्षीय अभिनेता फिलहाल अपने परिवार के साथ मुंबई से 12 मई को ही उत्तर प्रदेश के बुढाना चले गए हैं क्‍योंकि उनकी मां की तबीयत खराब है. इसकी जानकारी खुद एक्‍टर ने ट्वीट करके दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें