12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में छात्र नेता अनीस खान की हत्या के बाद उसके भाई पर भी हमला, मचा हड़कंप

छात्र नेता अनीस खान की रहस्यमय परिस्थिति में मौत की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि उसके भाई सलमान खान पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया.अनीस के भाई सलमान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी शारीरिक स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें उलुबेरिया उप-मंडल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था.

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के आमता थाना अंतर्गत छात्र नेता अनीस खान (Anish khan) की रहस्यमय मौत की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि उसके भाई सलमान खान पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. इस घटना से राजनीतिक जगत में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सलमान पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. उसे कई बार पीटा गया.अनीस खान के दादा साबिर खान ने यह दावा किया है.

सलमान खान का चचेरा भाई है अनीस खान

बता दें कि सलमान खान अनीस खान के चचेरे भाई है. अनीस की हत्या के चश्मदीदों में सलमान खान भी शामिल है. सूत्रों के मुताबिक अनीस के केस को लेकर सलमान हमेशा से एक्टिव थे. साबिर ने कहा कि यह हमला सलमान को मारने के इरादे से किया गया.इस घटना को लेकर हावड़ा (Howrah) में हड़कंप मच गया है.

सलमान को अस्पताल में कराया गया भर्ती

अनीस के भाई सलमान को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी शारीरिक स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें उलुबेरिया उप-मंडल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. फिलहाल उनका वहां इलाज चल रहा है. साबिर ने यह भी कहा कि सलमान पर हमला करने वालों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस में शिकायत करने के दौरान इन सभी की पहचान की जाएगी.

कई बार मिल चुकी है धमकियां

सलमान के परिवार के अनुसार, सलमान को पहले भी धमकियों का सामना करना पड़ा था, क्योंकि अनीस हत्या के चश्मदीदों में से एक था. इसको लेकर पुलिस को लिखित शिकायत भी की गई थी. सलमान पर हमले के बाद अनीस के परिवार ने एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग की है.

परिवार कर रही है सीबीआई जांच की मांग

अनीस खान का परिवार लगातार सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रहा है. अनीस हत्याकांड में अनीस की मौत के बाद कई पुलिस अधिकारियों को हटा दिया गया था. राज्य सरकार ने भी कोर्ट में स्वीकार किया था कि पुलिस की भूमिका सही नहीं थी. अनीस के पिता ने दावा किया कि सबूत मिटाने के लिए उन पर हमला किया गया. अनीस के दादा ने बताया कि परिवार की ओर से अमाता थाने में सुरक्षा की कमी को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. फिर भी उनके परिवार पर हमलों का सिलसिला जारी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel