13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: किशनगंज में अपराधियों के हौसले बुलंद, ड्यूटी से लौट रहे प्लंबर को पेट में मारी गोली, मौत

किशनगंज में अज्ञात अपराधियों ने एक प्लंबर की हत्या कर दी गयी. काम करके लौटने के दौरान अपराधियों ने प्लंबर को पेट में गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी. आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

किशनगंज में अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार रात को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक प्लंबर का काम करता था और अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहा था. अचानक अपराधियों ने उसपर हमला बोल दिया. पेट में गोली लगने से व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं शरीर पर चाकू से वार के भी निशान पाए गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

किशनगंज में एक अपराधियों का उत्पात जारी है,बीती रात शहर के पूरब पाली इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद से पूरे शहर में सनसनी का माहौल है.मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि करीब साढ़े दस बजे पप्पू गुप्ता नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी.

मृतक माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में प्लंबर का काम करता था. पप्पू गुप्ता अपनी ड्यूटी खत्म कर साइकिल से घर लौट रहा था. तभी पूरब पाली डेयरी फार्म रोड में अज्ञात अपराधियों ने उसपर हमला कर दिया.

Also Read: Bihar: भागलपुर के नवगछिया में स्कूली बच्चों से भरी ऑटो और पिकअप वैन में टक्कर, 6 से अधिक बच्चे जख्मी

पेट में गोली लगने से पप्पू गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. आनन फानन में कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक के शरीर पर चाकू से भी कई वार किया गया था. वहीं किशनगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें