मुख्य बातें
Mauni Amavasya 2021 Live Updates puja vidhi and subh muhurt: आज मौनी अमावस्या है. इस दिन स्नान दान का विशेष दिन होता है. मौनी अमावस्या माघ महीने में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते है. इस साल मौनी अमावस्या 11 फरवरी यानि आज है. आज दिन भगवान विष्णु के साथ पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है. इस दिन मौन रहने की परंपरा है. मौनी अमावस्या के दिन कटु शब्दों को न बोलने से मुनि पद की प्राप्ति होती है. मौनी अमावस्या के दिन पवित्र नदी या कुंड में स्नान करना शुभ फलदायी माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, माघ अमावस्या के दिन संगट तट और गंगा पर देवी-देवताओं का वास होता है. आइए जानते है मौनी अमावस्या से जुड़ी पूरी जानकारी…
