12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के खूंटी में वज्रपात से दो बच्चों की मौत, घायल महिला को गोबर के ढेर में डाला

खूंटी : झारखंड में रविवार (5 जुलाई, 2020) की शाम को आसमानी बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गयी. एक महिला घायल हो गयी है, जिसे गोबर के ढेर में डाल दिया गया. वज्रपात झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला में हुआ.

खूंटी : झारखंड में रविवार (5 जुलाई, 2020) की शाम को आसमानी बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गयी. एक महिला घायल हो गयी है, जिसे गोबर के ढेर में डाल दिया गया. वज्रपात झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला में हुआ.

खूंटी थाना क्षेत्र के डंडोल गांव में शाम के वक्त वज्रपात की चपेट में आने से सुमरन मुंडा (14) और खुदिया उरांव (14) की मौत हो गयी. 38 वर्षीय बुधनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों का घर गांव के एक चबूतरा के पास है.

जिस वक्त वज्रपात हुआ तीनों अपने-अपने घरों में थे. रविवार शाम को बारिश के दौरान ही ठनका गिरा, जिसकी चपेट में ये लोग आ गये. वज्रपात की वजह से तीनों के घरों को भी नुकसान पहुंचा है. दो बच्चों की तत्काल मौत हो गयी, जबकि महिला को लोगों गोबर के ढेर में डाल दिया.

Also Read: JAC 10th, 12th Result 2020: झारखंड बोर्ड की मैट्रिक का रिजल्ट 10 जुलाई को, यहां देख सकेंगे अपना रिजल्ट

स्थानीय लोगों ने वज्रपात का असर कम करने के लिए तीनों को गोबर के ढेर में डाल दिया. इसके बाद एंबुलेंस को सूचना दी गयी. पुलिस को भी जानकारी दी गयी. घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए लोगों ने दोनों बच्चों को एक ऑटो से सदर अस्पताल भेज दिया.

शाम चार बजे के बाद रांची स्थित मौसम केंद्र ने चेतावनी जारी कर कहा था कि खूंटी जिला में कुछ जगहों पर वर्षा के साथ वज्रपात हो सकता है. मौसम केंद्र ने गढ़वा, लातेहार, चतरा, पलामू, लोहरदगा तथा गुमला के लिए भी ऐसी ही चेतावनी जारी की थी.

Also Read: Jharkhand News : कोरोना पॉजिटिव का शव जलाने गयी जमशेदपुर पुलिस पर हमला, पथराव में 2 महिला जवान समेत कई घायल

तात्कालिक चेतावनी में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया था. कहा गया कि इन जिलों में दो-तीन घंटे में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. इस दौरान वज्रपात भी होने की संभावना है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel