17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो किशोर की मौत, बाइक पर सवार होकर जा रहे थे खेलने, एक जख्मी

लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह को एक अज्ञात वाहन ने तीन किशोरों को कुचल दिया जिसमें दो किशोरों की मौत मौके पर ही हो गयी. जख्मी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है.

लखीसराय. कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार चौक के समीप शनिवार की अहले सुबह एक बाइक सवार तीन किशोरों को एक अज्ञात भारी वाहन द्वारा कुचल दिये जाने से दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सदर अस्पताल से प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नंबर 22, शैलेश स्थान के समीप निवासी तीन किशोर एक बाइक पर सवार होकर केआरके मैदान खेलने जा रहे थे. इसी क्रम में नया बाजार चौक के समीप एक अज्ञात भारी वाहन द्वारा दिनों बाइक सवारों को कुचल दिया गया और मौके पर से फरार हो गया.

जिसमें गोपाल पंडित का 12 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार एवं अजय विश्वकर्मा का 15 वर्षीय पुत्र बासुदेव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घनश्याम कुमार का 11 वर्ष के पुत्र विश्वनाथ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सदर अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Also Read: आरा में बालू पर वर्चस्व को लेकर गरजी बंदूकें,
खबर छापने को लेकर पत्रकार के घर पर फायरिंग करने वाला धराया

स्थानीय लोगों ने बताया कि नो एंट्री के बावजूद बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश कराया जाता रहा है. जिस वजह से बाईपास बनने के बाद उस शहर के मुख्य सड़क अब कभी भी असुरक्षित है. पूर्व की तरह ही रात्रि से लेकर आने सुबह तक लगातार भारी वाहनों का आवागमन जारी रहता है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें